Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, July 25, 2023

हैलो में बेसिक शिक्षामंत्री बोल रहा हूं ?.......महिला अध्यापिका को हड़काया अध्यापकों से भी की बदसलूकी

 चरखारी (महोबा),


फर्जी बेसिक शिक्षामंत्री के नाम से चरखारी विकास खंड क्षेत्र की एक महिला शिक्षक एवं अन्य शिक्षक साथियो को हड़काये जाने फिर फर्जी मंत्री के सहयोगियों द्वारा अभद्रता गाली गलौच करते हुए जान माल की धमकी दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। अध्यापक द्वारा मोबाइल रिकार्डिंग के साथ थाना चरखारी में शिकायती पत्र दिया गया है। जिसमें बताया गया है कि हैले में शिक्षामंत्री बेसिक शिक्षा संदीप सिंह राजपूत बोल रहा हूँ, तुम बम्हौरी बेलादारन के विद्यालय की अध्यापिका अनीता बोल रही हो, तुम्हारी बहुत शिकायते मिल रही है। चरखारी के मेरे रिश्तेदारो ने तुम्हारी शिकायत की है जिस पर तुम्हे क्यो बोलना है। शिक्षामंत्री का फोन सुन अध्यापिका कुछ देर के लिए घबरा गई लेकिन उसके बाद जब उसने अपने सहयोग अध्यापक कृष्णकांत से बात कराई तो फर्जी शिक्षामंत्री ने अपने रिश्तेदार को मोबाइल थमा दिया फिर क्या था अध्यापक ने पहले तो शिक्षामंत्री का फोन अध्यापिका व अध्यापक के पास आने पर आश्चर्य व्यक्त किया तो शिक्षामंत्री के रिश्तेदार आपे से बाहर हो गए और अध्यापक को ठीक करने की धमकी दे


डाली। तमाम धमकी मिलने के बाद विद्यालय में कार्यरत दिव्यांग अध्यापक रामप्रताप पटेल ने मोबाइल के रिकार्डिंग सहित कथित शिक्षामंत्री बेसिक के मोबाइल नंबर की जांच की और शिकायत थाना चरखारी मे की है। यह ऑडियो जमकर वॉयरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है। फर्जी बेसिक शिक्षामंत्री की शिकायत करने अध्यापक पहुंचे है|

हैलो में बेसिक शिक्षामंत्री बोल रहा हूं ?.......महिला अध्यापिका को हड़काया अध्यापकों से भी की बदसलूकी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link