Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, September 10, 2023

डीएम ने बीएसए. डीसी एमडीएम बीईओ बनियाखेड़ा का रोका वेतन

 डायट में लगीं दो गाड़ियों का भी भुगतान न करने के दिए निर्देश |


संवाद सहयोगी, बहजोई: बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मिड डे मील की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए बीएसए, डीसी एमडीएम, बीईओ बनियाखेड़ा का स्पष्टीकरण जारी करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिया है।


डीएम मनीष बंसल ने कहा कि भी लापरवाही बरती जा रही है। यहां तक कहा है कि वह किसी भी कार्य डायट में लगाई गई है, उनका अग्रिम



कहा कि डायट प्रधानाचार्य के स्तर पर कलक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक लेते डीएम मनीष बंसल सौ. सूचना विभाग


को जिम्मेदारी से नहीं करते हैं। बहजोई विद्यालय भवन के नवीन निर्माण जनपद की रैंकिंग अधिक खराब है। की समीक्षा हुई। इसमें सामने आया कि समय से जनपद में निरीक्षण की ग्रामीण अभियंता सेवा 15 स्कूलों का कार्रवाई नहीं की जाती है। इसको निर्माण करा रहा है। दो अक्टूबर पर कार्य संज्ञान में लेते हुए, जो दो गाड़ियों पूर्ण करने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी के


आदेश तक कोई भुगतान नहीं किया निरीक्षण करें जिससे विद्यालयों का जाए। वहीं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संतृप्तिकरण हो सके। इसके उपरांत कराए जाने वाले कार्यों को लेकर एमडीएम एवं बच्चों की उपस्थिति, जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त करते स्कूलों के निरीक्षण, स्मार्ट क्लास, हुए असंतोषजनक कार्य पाए जाने को रसोइयों के भुगतान इत्यादि के विषय लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी में जानकारी प्राप्त करते हुए डीएम ने का वेतन रोकने के निर्देश दिए। स्कूलों संबंधित अधिकारी को आवश्यक में बाउंड्री वाल का कार्य पूर्ण न होने दिशा निर्देश दिए। सीडीओ कमलेश को लेकर डीएम ने नाराजगी व्यक्त सचान, बीएसए चंद्रशेखर की। सीडीओ को निर्देशित करते हुए डीआइओएस वेदराम, समस्त बीईओ कहा कि अपने स्तर से विद्यालयों का आदि उपस्थित रहे। समीक्षा में डीएम


18 विद्यालयों के भवन पूर्ण और 15 निर्माणाधीन


द्वारा 18 विद्यालयों का निर्माण कार्य समय से पूर्ण कर लिया गया है। कहा कि इन कार्यों का सत्यापन समिति के द्वारा समय पर कराया जाए और उसके बाद भुगतान भी कराया जाए।


मनीष बंसल ने मिड डे मील की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए बीएसए, डीसी एमडीएम, बीईओ वनियाखेड़ा का स्पष्टीकरण जारी करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए। जनपद में बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों की कार्रवाइयों को लेकर जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त करने के बाद उन्होंने बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों को यथाशीघ्र कार्रवाई करते हुए सीज करने को निर्देशित किया।

डीएम ने बीएसए. डीसी एमडीएम बीईओ बनियाखेड़ा का रोका वेतन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link