प्रतापगढ़। जिले के प्राइमरी स्कूलों School की शिक्षा shiksha के स्तर को परखने के लिए 15 सितंबर को स्कूलों School में आयोजित कक्षा एक से तीन तक के बच्चों की परीक्षा में 42 स्कूलों school बच्चों को ई और डी ग्रेड मिला हुआ है। दो स्कूल ऐसे हैं, जिनमें सभी बच्चे फेल हैं। बीएसए BSA ने इन स्कूलों के शिक्षकों teacher को नोटिस notice देकर सप्ताह week भर में स्पष्टीकरण देने को कहा है।
जिले के प्राइमरी स्कूलों school में 15 सितंबर को कक्षा एक, दो और तीन के बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता को परखने के लिए ओएमआर OMR से परीक्षा Exam कराई गई थी। इसमें 42 ऐसे स्कूल हैं, जिनके बच्चों को ई और डी ग्रेड मिला हुआ है।
संडवा चंडिका विकास खंड के प्राइमरी स्कूल school कटाता में 26 बच्चों और मानधाता विकास के प्राइमरी स्कूल, भावनपुर में 27 बच्चे शामिल हुए थे, लेकिन एक भी बच्चा पास नहीं हुआ। जिले के 42 स्कूलों के खराब प्रदर्शन पर डीएम DM ने नाराजगी जताते हुए इन स्कूलों के शिक्षकों teacher के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। बीएसए BSA ने पत्र लिखकर इन स्कूलों school के शिक्षकों teacher से सप्ताह भर में स्पष्टीकरण देने को कहा है।

