व्हाट्सएप Whatsapp का इस्तेमाल आज भारत समेत दुनिया भर में किया जाता है। प्लेटफार्म के जरिए आप मैसेज message भेजने से लेकर मनी ट्रांफर जैसे कई काम चुटकियों में कर सकते हैं। यहां तक कि चैट बॉट का यूज use करके तो ट्रेन की टिकट भी बुक करते हैं कि वर अगर आप WhatsApp से ही सीध टेलीग्राम, सिग्नल या किसी अन्य प्लेटफार्म पर मैसेज कर सकें। सुनने में कितना अच्छा लगता है। जी हां, जल्द ही ऐसा होने जा रहा है। प्लेटफॉर्म पर आपको जल्द ही थर्ड पार्टी चैट का फीचर features मिल सकता है।
ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी company यह फीचर यूरोपीय संघ के डिजिटल बाजार अधिनियम (डीएमए) द्वारा निर्धारित आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ला रही है। यह बड़ी टेक कंपनियों company को एक साथ जुड़ने में काफी मदद करेगा। आसान शब्दों में कहें तो, यह फीचर features टेलीग्राम या सिग्नल जैसे एप्लिकेशन Application वाले यूजर्स के लिए व्हाट्सएप यूजर्स user को मैसेज भेजने की सुविधा देगा, जिससे सेंडर के पास टेलीग्राम अकाउंट होने की आवश्यकता खत्म हो जाएगी और Join Group ही टेलीग्राम के मैसेज message देख पाएगा।
फिर एक बार स्पॉट हुआ फीचर
यह फीचर features पहली बार पिछले साल स्पॉट किया गया था, और अब इसे ios वर्जन 24.2.10.72 पर लेटेस्ट व्हाट्सएप Whatsapp बीटा में देखा गया है। WABetaInfo की एक रिपोर्ट में इस फीचर का खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप whatsapp का नया फीचर किसी भी थर्ड पार्टी चैट को सीधे आपके व्हाट्सएप whatsapp चैट पर दिखाएगा। हालांकि आप इस फीचर को मैन्युअल तौर पर कंट्रोल भी कर सकेंगे और चाहें तो इसे बंद भी कर सकते हैं।
फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि कंपनी कब तक इस फीचर features को पेश करेगी, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स report में ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये फीचर हमें मार्च march 2024 तक देखने को मिल सकता है। हालांकि ऐसी खबरें news भी सामने आ रही हैं कि इसे केवल यूरोपीय संघ के देशों में रहने वाले यूजर्स user के लिए ही पेश किया जाएगा।

