Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, February 23, 2024

खण्ड शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर कर आदेश जारी कर रहे मास्टर साहेब

प्रधानाध्यापकों को जारी पत्र में दो तरह के शाइन, बने चर्चा का विषय


शिक्षकों को आदेश जारी कर रहे गुरुजी, बीईओ के बना रहे हस्ताक्षर


 रायबरेली। समकक्ष की तरफ से अपने ही समकक्ष को आपने आदेश जारी करते हुए नहीं देखा होगा, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग में ऐसा भी सपना साकार हो रहा है। पद भले ही खण्ड शिक्षाधिकारी का हो, लेकिन आदेश पर शाइन मास्टर साहेब ही कर रहे हैं। जी हां, ये पढ़कर आप भी आवाक रह गए होंगे, लेकिन हरचंदपुर ब्लॉक के बीईओ के हस्ताक्षर एक मास्टर साहेब करके प्रधानाध्यापकों को आदेशित कर रहे हैं। हरचंदपुर ब्लॉक में कार्यरत खण्ड शिक्षा अधिकारी अविनाश गुप्ता ने कुछ ही दिनों पहले चार्ज पर आए हैं। गोंडा जनपद से स्थानांतरित होकर आए खण्ड शिक्षा अधिकारी अभी अपने को पूरी तरह से स्थापित भी नहीं कर पाएं है। ऐसे में उनका काम ब्लॉक में एक श् चौधरी मास्टर साहेब श् देख रहे हैं। मास्टर साहेब अपने विद्यालय पर कम ध्यान देकर वे ब्लॉक में साहेब की सेवा में बहुत अधिक लगे हुए हैं।



मास्टर साहेब बीईओ के पूरी तरह से विश्वासपात्र हो गए हैं और अब खुद ही बीईओ के शाइन करके पत्र जारी करने लगे हैं। विगत दिनों ब्लॉक की सभी संकुल में हुई संकुल मीटिंग का आदेश मास्टर साहेब ने खुद ही जारी कर दिया। उन्होंने पत्र पर साहेब से मिलते जुलते शाइन करने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे इस परीक्षा में फेल रहे। संकुल बैठक के आदेश को देखकर साफ समझा जा सकता है कि शाइन बीईओ अविनाश गुप्ता ने न करके किसी और ने किए। जबकि पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन से लेकर विभाग की अन्य गतिविधियों में उनके स्पष्ट हस्ताक्षर दिख रहे हैं। बीईओ के हस्ताक्षर इस तरह से किसी और मास्टर के करने की चर्चा इस समय पूरे ब्लॉक में हैं। आखिर अब बीईओ नहीं बल्कि मास्टर साहब आदेश करेंगे। इस सम्बंध में बीईओ से जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन नहीं मिला।

खण्ड शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर कर आदेश जारी कर रहे मास्टर साहेब Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link