Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, September 13, 2024

primary ka master: लापता अनुदेशक के परिजनों को दी सहायता

 गायघाट। परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रमोद पांडेय के नेतृत्व में बुधवार को लापता अनुदेशक के पत्नी को सहायता राशि दी गई। यह सहायता कुदरहा ब्लॉक के पांऊ स्कूल में कार्यरत रहे नगर पंचायत गायघाट निवासी अनुदेशक अवधेश कसौधन की पत्नी को दिया गया। दो अगस्त को अवधेश कसौधन टांडा फुल पर सरयू नदी से कांवड़ के लिए जल भरने गए थे।



 वहीं से लापता हो गए थे। संगठन ने आपसी सहयोग से सहायता राशि जुटाई और परिवार को दी। इस मौके पर जनपदीय मंत्री रमाकांत चौधरी, गौतम कुमार, अमरेश यादव, दीनानाथ निषाद, कृपाशंकर मिश्र, जितेंद्र कुमार, जयचंद यादव आदि उपाथित रहे।

primary ka master: लापता अनुदेशक के परिजनों को दी सहायता Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link