Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, December 27, 2024

सहकारी बैंकों की भर्ती के लिए स्नातक में 55% अंक जरूरी

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश सहकारी संस्थागत सेवा मंडल ने जिला सहकारी बैंकों में सीधी भर्ती के रिक्त पदों को भरे जाने के लिए शैक्षणिक योग्यता और पदनाम का नए सिरे से निर्धारण किया है। जिला सहकारी बैंकों से सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर अधियाचन को ई-अधियाचन पोर्टल पर ऑनलाइन भेजने को कहा है। प्रबंधक, कनिष्ठ प्रबंधक सहित श्रेणी तीन के सभी पदों के लिए अब स्नातक में न्यूनतम 55% अंक वाले ही आवेदन कर सकेंगे। अब तक 45% अंक का मानक था। वाणिज्य अर्थशास्त्र, गणित, सांख्यिकी में एक विषय के साथ न्यूनतम 55% अंक के साथ स्नातक जरूरी है।




कंप्यूटर में 'ओ' लेवल। बीटेक, बीई, बीसीए-एमसीए, बैंकिंग फाइनेंस, एचआर में बीबीए, एमबीए-एचआर में पीजीडीएम वाले भी आवेदन कर सकेंगे।



चतुर्थ श्रेणी के लिए अब दसवीं पास होना जरूरी


लखनऊ। श्रेणी तीन में सहायक कैशियर, सहायक टंकक, सहायक आशुलिपिक, बैकिंग असिस्टेंट पद नाम दिया गया है। 55% के साथ स्नातक कंप्यूटर में न्यूनतम सीसीसी प्रमाण पत्र है। चतुर्थ श्रेणी पद सहयोगी, चालक, गार्ड की न्यूनतम योग्यता पांचवीं से 10वीं पास होगा। गार्ड के लिए बंदूक चलाना, चालक के लिए वाहन चलाने का दो साल अनुभव जरूरी होगा।


सहकारी बैंकों की भर्ती के लिए स्नातक में 55% अंक जरूरी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link