Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, December 15, 2024

Primary ka master: संदिग्ध हालात में कमरे में मिला महिला का शव

 फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नगलादीना में संदिग्ध हालात में महिला का शव कमरे में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे में नशे की हालत में मिले शिक्षक पति को हिरासत में ले लिया। मायकेवालों ने दामाद पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत 24 घंटे पहले होने की पुष्टि हुई।



मोहल्ला नगलादीना फतेहगढ़ निवासी अखिलेश जाटव ब्लॉक राजेपुर क्षेत्र के जूनियर विद्यालय में शिक्षक हैं। शनिवार सुबह पड़ोसियों की सूचना पर अखिलेश की बहन प्रतिभा देवी उसके घर पहुंची। घर में भाभी ज्योति जाटव (32) का शव बेड पर पड़ा था। भाई नशे की हालत में शव के पास बैठा था। जानकारी मिलने पर फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस के साथ ही फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को घटनास्थल से एक शराब की खाली बोतल तो दूसरी बोतल में कुछ शराब भरी मिली। साथ ही बीयर की दो केन भी मिलीं, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया।


ज्योति का शव अकड़ गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं पुलिस ने अखिलेश को हिरासत में लिया है। मृतका की मां अनीता देवी निवासी अताईपुर कायमगंज ने दामाद पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया। मृतक के तीन बच्चे आठ वर्षीय भारती, सात वर्षीय दिव्यांशी व पांच वर्षीय एकता हैं। फतेहगढ़ कोतवाल सत्यप्रकाश ने बताया कि पति को हिरासत में लिया है। घटनास्थल से मिला मोबाइल व शराब की बोतलें कब्जे में ली गई हैं। अभी तहरीर नहीं मिली है।

-------------


काफी देर बाद खोला गेट

ज्योति के भाई ब्रजेश ने बताया कि सुबह बहनोई अखिलेश ने बहन की मौत की सूचना दी थी। मैं मां व अन्य लोगों के साथ घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर बाद शराब के नशे में आए अखिलेश ने दरवाजा खोला। अंदर जाकर देखा तो बहन ज्योति मृत पड़ी थी।

---------------


बच्चे बोले, मम्मी रात में भी नहीं बोलीं

ज्योति के बच्चों ने पुलिस को बताया कि रात में वे मम्मी के पास गए तो वे बेड पर लेटी थीं। मम्मी को उठाते रहे, लेकिन वह उठी ही नहीं। फिर हम लोग सो गए। बच्चों को मायके वाले अपने साथ लेकर चले गए।

----------------



रात में बहू व बेटे के बीच हुआ था झगड़ा

ससुर रिटायर्ड रेलवे कर्मी नरेंद्र कुमार जाटव ने बताया कि बीती रात बहू ज्योति व बेटे अखिलेश के बीच झगड़ा हुआ था। उनका कमरा पीछे की तरफ बना है। वे आंगन के पास बने कमरे में लेटे थे। झगड़ा शांत होने के चलते वे कमरे में नहीं गए। इसके बाद क्या हुआ, उन्हें कुछ नहीं पता। सुबह जब बेटी प्रतिभा आई तो बहू की मौत की जानकारी हुई।

Primary ka master: संदिग्ध हालात में कमरे में मिला महिला का शव Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link