Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, December 11, 2024

UP Weather Update: अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम? इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

 उत्तर प्रदेश uttar pradesh पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की और दो दिन हुई हल्की बूंदाबांदी ने मौसम whether बदल दिया है. जिसके बाद प्रदेश में अब दिसंबर वाली सर्दी ने एंट्री मार ली है.पिछले 24 घंटों में तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई हैं तो वहीं आने वाले दिनों में कड़ाके सर्दी winter पड़ने का अलर्ट alert जारी किया गया है. पारा गिरने की वजह से अब ठिठुरन भरे दिन आने वाले हैं



प्रदेश के कई जिलों district में रविवार और सोमवार Monday को बादल छाए रहे हैं. इस बीच कहीं-कहीं हल्की बूंदाबादी भी हुई. ठंडी हवाएं चलने से तापमान में गिरावट देखने को मिली, जिसने लोगों को सर्दी का एहसास कराया, बदले मौसम whether के चलते राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के आसपास छिटपुट बूंदाबांदी हुई.


यूपी में घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी

मौसम विभाग whether department के मुताबिक यूपी UP में अगले तीन से चार दिनों days तक घने कोहरा छाए रहने का यलो अलर्ट alert जारी किया गया है. वहीं बुधवार से घने कोहरे के साथ शीत लहर चलने की संभावना है. जिससे पारा में और गिरावट आएगी. 11, 12 और दिसंबर तक 13 पश्चिमी यूपी UP में मौसम शुष्क रहेगा लेकिन इस दौरान कोहरे के साथ शीतलहर ठंड winter का प्रकोप बढ़ा देगी. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा कि अगले दो दिनों तक राजधानी लखनऊ में सुबह और शाम को हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहेगा.


यूपी UP में आज सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, इलाहाबाद, सुल्तानपुर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, जौनपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, कौशांबी, गाज़ीपुर, चंदौरी, महाराजगंज, गोरखपुर समेत कई जिलों district में घने कोहरे का यलो अलर्ट alert है.

UP Weather Update: अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम? इन जिलों में येलो अलर्ट जारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link