पदोन्नति मामले में आज की सुनवाई का सार
आज माननीय सुप्रीम कोर्ट ने पांच प्रश्न बनाकर लीव ग्रांट कर दिया है। SLP अब CA में कन्वर्ट हो जाएगी।
आज की सुनवाई हमारे पक्ष में रही है। माननीय न्यायमूर्ति ने कहा कि आगे बढ़ना है माइनारटीज को भी नियम फॉलो करना पड़ेगा।
पांच प्रश्न बने हैं।
सभी प्रश्न में तीसरा प्रश्न हमसे जुड़ा है।
अभी हमारी अपील पर माननीय High court में पेंडिंग है। माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उसपर असर पड़ेगा इसलिए माननीय सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखूंगा।
अविचल
.jpg)
