Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, April 13, 2025

इंचार्ज प्रधानाध्यापक की बाइक रोकने पर 3 शिक्षक निलंबित

 इंचार्ज प्रधानाध्यापक की बाइक रोकने पर 3 शिक्षक निलंबित

बदायूं, संवाददाता। बीएसए ने दहगवां ब्लॉक के तीन शिक्षकों के लिए निलंबित कर दिया है। बीएसए ने निलंबित शिक्षकों को बीआरसी कार्यालय से संबद्ध किया है। इसके साथ ही शिक्षकों पर लगे आरोपों की विस्तृत जांच सहसवान बीईओ को दी है।



प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर मौसमपुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक धीरज माहेश्वरी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय खिरकवाड़ी भूड़ के सहायक अध्यापक चेतन शर्मा, संविलयन विद्यालय सलावतपुर भूड़ के सहायक अध्यापक मनीष शर्मा, प्राथमिक विद्यालय खिरकवाड़ी भूड़ के सहायक अध्यापक मोहित कुमार पर रास्ते में मोटरसाइकिल रोककर अभद्रता करने एवं आए दिन परेशान करने भविष्य में देख लेने की धमकी देने का आरोप लगाते हुये बीएसए से शिकायत की थी। बीएसए ने शिकायत के क्रम में जांच करायी जो शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गये आरोप सही पाये गये।


 * इंचार्ज प्रधानाध्यापक धीरज माहेश्वरी की रास्ते में बाइक रोकी, अभद्रता 

* बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तीनों शिक्षकों पर की कार्रवाई

बीएसए ने संबंधित बीईओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर उच्च प्राथमिक विद्यालय खिरकवाड़ी भूड़ के सहायक अध्यापक चेतन शर्मा, संविलयन विद्यालय सलावतपुर भूड़ के सहायक अध्यापक मनीष शर्मा, प्राथमिक विद्यालय खिरकवाड़ी भूड़ के सहायक अध्यापक मोहित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

बीएसए ने इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच सहसवान बीईओ को करने के निर्देश दिये हैं। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर मौसमपुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक धीरज माहेश्वरी की शिकायत के क्रम में दहगवां ब्लॉक के तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद आगे की जांच बीईओ सहसवान करेंगे।

इंचार्ज प्रधानाध्यापक की बाइक रोकने पर 3 शिक्षक निलंबित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link