Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, April 9, 2025

8वीं के छात्र को सहपाठियों ने धमकाया, 12 लाख वसूले

 8वीं के छात्र को सहपाठियों ने धमकाया, 12 लाख वसूले

लखनऊ, । कृष्णानगर इलाके के एक स्कूल में पढ़ने वाले आठवीं के छात्र को उसके सपहाठियों ने पीटा। उसे धमकी दी और घर से तीन बार में 12 लाख रुपये चोरी कराए। चोरी कर मंगाए रुपये सभी छात्रों ने ले लिए। जानकारी होने पर छात्र के पिता ने उसके पांच से छह सहपाठियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।



इंस्पेक्टर कृष्णानगर के मुताबिक छात्र के पिता अलीनगर सुनहरा के रहने हैं। वह व्यवसायी हैं। बेटा एक निजी विद्यालय से कक्षा आठ का छात्र है। आरोप है कि छात्र के सपहाठी ने अपने बड़े भाई और कुछ अन्य छात्रों के साथ मिलकर उनके बेटे को पीटा। उसे धमकी देकर डराया। घर से रुपये चोरी करवाए। सहपाठियों की धमकी के कारण बेटे ने ढाई-ढाई लाख रुपये दो बार में चोरी कर उन्हें दिए। इसके बाद फिर सहपाठियों ने दबाव बनाकर अलमारी में रखे 10 लाख रुपये चोरी कराए। वह रुपये भी उन्होंने ले लिए। जानकारी होने पर बेटे से सख्ती कर पूछा तो उसने सारी जानकारी दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

8वीं के छात्र को सहपाठियों ने धमकाया, 12 लाख वसूले Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link