Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, November 11, 2025

एमडीएम योजना संचालन में पकड़ी गई अनियमितता

 एमडीएम योजना संचालन में पकड़ी गई अनियमितता



सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मध्याह्न भोजन योजना (एमडीएम) संचालन में अनियमितता पाए जाने पर शिक्षा विभाग ने सोनबरसा के मिडिल स्कूल कन्हौली के प्रधानाध्यापक पर 2,78,447 रूपये का आर्थिक दंड लगाया है। बताया गया है कि एमडीएम के जिला समन्वयक सह जिला लेखापाल द्वारा गत 16 अक्टूबर को विद्यालय का निरीक्षण किया गया था।

निरीक्षण में पाया गया कि विद्यालय में वास्तविक उपस्थिति से अधिक छात्रों की संख्या दर्शाकर मध्याह्न भोजनयोजना की राशि की अतिरिक्त निकासी की जा रही थी। इस संबंध में प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन उनका उत्तर असंतोषजनक पाया गया।

परिवर्तन मूल्य की राशि के दुरुपयोग करने के कारण विभागीय प्रावधान के

एमडीएम डीपीओ मनीष कुमार सिंह ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया है कि वे सात दिनों के अंदर अर्थ दंड की राशि बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना समिति के खाते में जमा करें तथा साक्ष्य कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा है कि निर्धारित अवधि में राशि जमा नहीं करने पर उक्त राशि हेडमास्टर के वेतन से वसूलने की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।

एमडीएम योजना संचालन में पकड़ी गई अनियमितता Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link