Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, January 3, 2026

समायोजन मुद्दे पर हिमांशु राणा की दो टूक: नौकरी सुरक्षित है, घबराने की जरूरत नहीं

 समायोजन मुद्दे पर हिमांशु राणा की दो टूक: नौकरी सुरक्षित है, घबराने की जरूरत नहीं

समायोजन - 




विभिन्न जिलों से मिली सूचनाओं के आधार पर पता चल रहा है कि अधिकारी अपनी मन मर्जी से कहीं कनिष्ठ शिक्षकों का तो कहीं वरिष्ठ शिक्षकों का समायोजन कर रहे हैं और विकल्प भी कई जगह नहीं दिए जा रहे हैं । 




मेरे शब्द याद रखा कीजिए “आपको डरना नहीं है” मेरा भी समायोजन में नाम है हालांकि अभी मेरठ बीएसए द्वारा स्पष्ट नहीं किया है कि कनिष्ठ का होगा या वरिष्ठ का परंतु नाम है । 




आपसे जबरदस्ती की जाती है तो मेरे द्वारा दिए गए representation (प्रत्यावेदन) जो कि legal ground पर हैं उन्हें रिसीव करवाइए या डाक से भेजिए और उसके साथ एक covering representation दीजिए कि बीएसए और बीईओ द्वारा दबाव बनाया जा रहा है इसलिए हम समायोजन का आदेश रिसीव कर रहे हैं , पुनः स्पष्ट कर रहा हूँ ये covering representation उनके समक्ष रखिए कि हाँ हम जाने को तैयार हैं पर आप भी इसको रिसीव कीजिए वरना हम भी रिसीव नहीं करेंगे । 




घबराइए नहीं कोई जान नहीं ले जाएगा आपकी और नौकरी की चिंता न कीजिए हम हैं आपके साथ । 




भीड़ का कोई चेहरा नहीं होता है और भीड़ का निलंबन भी नहीं होगा , आपकी एकजुटता ही एकमात्र विकल्प है , ये विभाग को खत्म करना चाहते हैं , संघ संगठन के मुँह पर ताले लगा दिए गए हैं क्योंकि उनके अग्रणी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं तो इसलिए शांत हो गए हैं , हिमांशु पर ऐसा कोई आरोप नहीं है इसलिए बेबाकी से कार्य करता है आप स्वयं के लिए आगे आइए वरना ये सब ऐसी चलता रहेगा । 




कुछ शिक्षक तो पैसे देकर मनमुताबिक विद्यालय तक लिए हैं और यही अधिकारी चाहते भी थे जबकि मैं ख़ुद अपने घर से 55 kms दूर हूँ चाहता तो ले लेता पर नहीं क्योंकि विभाग को इनके हिसाब से चलने नहीं देना है । 






पुनः कह रहा हूँ ये एक trap है आप एकजुट रहिए कोई कुछ नहीं कर पायेगा । 


representation दीजिए उसके साथ covering वाला भी दीजिए हंसते हुए दो शब्द कहिए आप इस पर sign कीजिए हम उस पर sign करेंगे और मुझसे संपर्क कीजिए । 




समायोजन 1 & 2 को बचाने वाले शायद समझ जायें अब कि हिमांशु क्यों मना करता था अब पड़ेगी इन पर भी और उनके दलाल अब जाएँ बचायें उन्हें । 




#rana

समायोजन मुद्दे पर हिमांशु राणा की दो टूक: नौकरी सुरक्षित है, घबराने की जरूरत नहीं Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link