Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, January 3, 2026

समायोजन संघर्ष पर Rana की शिक्षकों दो टूक: जबरदस्ती नहीं, संगठित होकर लड़िए

 समायोजन संघर्ष पर Rana की शिक्षकों दो टूक: जबरदस्ती नहीं, संगठित होकर लड़िए

समायोजन - 

आप सभी के फ़ोन और msgs का reply करने में असमर्थ हूँ इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूँ । समायोजन के लिए मैंने कल दो representations दिए थे । जबरदस्ती अब भी कर रहे हैं तो अपने represenation (कनिष्ठ वाला कनिष्ठ अध्यापक हेतु और वरिष्ठ वाला अध्यापक हेतु) के साथ ये वाला representation दें और रिसीविंग ले । परेशान न हो आप लोग विभाग आपको डराकर करना चाहता है लेकिन आपकी एकता ही आपकी शक्ति है । आपको घबराना नहीं है उन्होंने चाहे मानव संपदा बदल दी हो या जबरदस्ती कर रहे हो आप ये सब चीज़ें ले लीजिए इधर मैं भी कुछ अलग करने का रास्ता देख रहा हूँ चूंकि न्यायालय अभी बंद हैं तो आप इतना कार्य कीजिए , सब लोग जाइए और representation के साथ ये covering जरूर रिसिव कराइए और ये काम समूह में कीजिए ताकि जिले में बैठे अधिकारी ऊपर आपकी बात पहुंचायें । विभाग द्वारा किये जा रहे शोषण में आपकी एकता ही आपका परिचय है ।  




बाकी हवा हवाई नहीं है ये बात कि न्यायालय के निर्णयों की अवेल्हना खुले आम चल रही है और हमेशा कहता था कि जब सरकार administrative sponsered हो जाये तो व्यवस्था बेलगाम हो जाती है और ऐसी व्यवस्था में ख़ुद से उठकर लड़ना होता है , आप और हम शिक्षक हैं इसलिए एकता बनाये विभाजन की स्थिति न होने पाये । 




सब कहते थे सरकार है उसका निर्णय है स्कूल बंद करने का लेकिन नियमों और प्रावधानों से ऊपर था तो मैं लड़ गया क्योंकि जब विद्यालय ही बंद कर देंगे तो फिर आपका हमारा क्या काम ? 


एक बात पुनः कहूँगा आपसे कि ऐसे लोगों से सावधान रहें जो केवल निजी हितों को साधने के लिए शिक्षक का इस्तेमाल करते हैं आपकी शक्ति आप स्वयं हैं । 




“बाँटोगे तो कटोगे” 



#rana



समायोजन संघर्ष पर Rana की शिक्षकों दो टूक: जबरदस्ती नहीं, संगठित होकर लड़िए Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link