Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, January 23, 2026

SIR नोटिस के जवाब में सबसे आसान कागजात

 *SIR नोटिस के जवाब में सबसे आसान कागजात*


◾ मूल निवास प्रमाण पत्र (कितना भी पुराना हो)

◾ जाति प्रमाण पत्र (कितना भी पुराना हो)

◾10 वी की सनद मार्कशीट

◾खतौनी या किसान वही

◾जन्म प्रमाण पत्र 

◾सरकारी कोई ऐसा आईडी कार्ड जिसमें पता भी ही और जन्म तिथि भी हो जैसे कोई सा जॉब कार्ड 

◾परिवार रजिस्टर की नक़ल


ऐसा मतदाता जिनकी जन्म तिथि 1987 से पहले की मतलब आयु 37 वर्ष से अधिक है वो केवल अपना ही ऊपर लिखे हुए कागजात में से कोई दिखाने है।


2. ऐसे मतदाता जिनका जन्म 01.4.1987 के बाद और 02.12.2004 तक हुआ है वो ऊपर लिखे कागजात में से अपना और अपने पिता जी का एक एक कागज देगा।

3. ऐसा मतदाता जिनका जन्म। 02.12.2004 के बाद हुआ है वो अपना एक और अपने पिता एक और अपनी मम्मी का एक कागज दिखायेंगे ।


नोट: सभी मतदाताओं से निवेदन है कि वो उपरोक्त दस्तावेज में दो दो दस्तावेज तैयार करें कार्य अति महत्वपूर्ण है।


#sirnotice #SIR2025 #SIR #ECI #chunawayog #ElectionCommissionOfIndia #Notice 

#GyaneshKumar #BLO #tramitkumar

SIR नोटिस के जवाब में सबसे आसान कागजात Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link