Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, April 29, 2021

चार फर्जी शिक्षकों पर केस, पांच और पर दर्ज कराने की तैयारी, विभाग से अप्रैल महीने में अबतक नौ फर्जी शिक्षक बखस्ति

 गोरखपुर। कूटरचित दस्तावेज के सहारे परिषदीय विद्यालय में नौकरी हासिल करने वाले नौ फर्जी शिक्षकों को बेसिक शिक्षा विभाग ने अप्रैल में बर्खास्त किया है। वहीं अलग-अलग विकासखंड में तैनात चार फर्जी शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कराया है, जबकि पांच और के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए आरोपित शिक्षकों की पत्रावली संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को सौंप दी गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि महीने के आखिरी तक इन सभी आरोपितों पर भी मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा।

चार फर्जी शिक्षकों पर केस, पांच और पर दर्ज कराने की तैयारी, विभाग से अप्रैल महीने में अबतक नौ फर्जी शिक्षक बखस्ति


 

विभाग की ओर से कूटरचित दस्तावेज के सहारे नौकरी हासिल करने वाले 83 फर्जी शिक्षकों को पिछले दो वर्षों में बर्खास्त किया जा चुका है। अबतक 70 फर्जी शिक्षकों कराए गए हैं। 16 निलंबित शिक्षकों के खिलाफ अभी विभाग जांच कर रहा है। ज्यादातर इनमें फर्जी हैं। इनकी बर्खास्तगी के बाद ही इनपर भी मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। इन पर दर्ज हुआ मुकदमा गगहा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बड़िहारी में तैनात अरबिंद कुमार प्रसाद, बड़हलगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय चिल्लूपार के राम सहाय यादव, कैंपियरगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बहबोलिया के दिनेश कुमार पाठक पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। गोरखपुर की ओर से पंजीकृत और सहजनवां ब्लॉक के प्राथमिक सर्वाधिक 37 मुकदमे तो राजघाट कराया गया है। 60 से अधिक विद्यालय महुआपार में तैनात थाने में बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकदमे पिछले डेढ़ वर्षों में दर्ज मालती देवी।

चार फर्जी शिक्षकों पर केस, पांच और पर दर्ज कराने की तैयारी, विभाग से अप्रैल महीने में अबतक नौ फर्जी शिक्षक बखस्ति Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link