Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, June 17, 2021

निर्वाचन अधिकारी बनकर शिक्षकों को लगाया चूना, बीएलओं एप कराया डाउनलोड ओटीपी बताते ही गायब हुआ खाते से रुपये, शिक्षामित्र ने की लिखित शिकायत

 जागरण संवाददाता, वाराणसी जालसाज ठगी के नित नए तरीके इजाद कर रहे हैं और पढ़े-लिखे लोगों को भी अपना शिकार बना रहे हैं। इसी प्रकार जालसाज बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों को निर्वाचन अधिकारी बनकर ठग रहे हैं। बीएलओ एप डाउनलोड करा कर उनके खाते से सेकेंडों में रुपये उड़ा दे रहे हैं ।

 

निर्वाचन अधिकारी बनकर शिक्षकों को लगाया चूना, बीएलओं एप कराया डाउनलोड ओटीपी बताते ही गायब हुआ खाते से रुपये, शिक्षामित्र ने की लिखित शिकायत

इसी प्रकार की घटना गत दिनों पिंडरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय (कछियां ) की शिक्षामित्र ऊषा देवी के साथ हुआ। मोहित नामक एक व्यक्ति ने अपने को निर्वाचन अधिकारी बताते हुए शिक्षामित्र से बीएलओ एप डाउनलोड करने का निर्देश दिया। जालसाज ने बोला कि एप डाउनलोड करने के बाद आपके खाते में 7500 रुपये आएगा। जालसाज के झांसे में आकर शिक्षामित्र ने एप डाउनलोड कर लिया। तथाकथित मोहित, ने बोला कि आपके खाते में पैसा ट्रांसफर नहीं हो रहा है।

इसके लिए आपको कोई आइडी व एटीएम कार्ड का फोटो मोबाइल नंबंर 8335083966 पर वाट्सएप करना होगा। जालसाज के झांसे में आकर ऊषा देवी ने आइडी व एटीएम कार्ड वाट्सएप कर दिया। यही नहीं छह अंकों का ओटीपी भी बता दिया। ओटीपी बताते ही ऊषा देवी के खाते से दस हजार रुपये गायब हो गए। 

निर्वाचन अधिकारी बनकर शिक्षकों को लगाया चूना, बीएलओं एप कराया डाउनलोड ओटीपी बताते ही गायब हुआ खाते से रुपये, शिक्षामित्र ने की लिखित शिकायत Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link