Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, November 20, 2021

Primary ka master-परिषदीय विद्यालय में गंदगी, प्रधानाध्यापक निलंबित

हरदोई। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक के निरीक्षण में परिषदीय विद्यालय गंदा मिलने के मामले में प्रधानाध्यापक के निलंबन की संस्तुति कर दी गई है। निदेशक की संस्तुति पर बीएसए ने निलंबित प्रधानाध्यापक को बीआरसी कछौना से संबद्ध कर दिया है।



बीएसए वीपी सिंह ने बताया कि मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक टीएन सिंह ने 22 अक्तूबर को भरावन के प्राथमिक विद्यालय पीपरगांव नेवादा का निरीक्षण किया था। निरीक्षण आख्या में बताया गया कि विद्यालय परिसर बहुत गंदा मिला था। शौचालय, मल्टीपल हैंडवॉश यूनिट का कार्य अपूर्ण मिला। चहारदीवारी व विद्यालय की रंगाई पुताई का कार्य भी अधूरा पाया गया।इसके अलावा विद्यालय का गेट नहीं है। कायाकल्प से संबंधित कोई कार्य नहीं हुआ। वर्ष 2019-20 व 2020-21 मेें आवंटित कंपोजिट ग्रांट के तहत हुए खर्च के बिल बाउचर उपलब्ध नहीं कराए गए। इसके अलावा मानव संपदा पोर्टल पर प्रधानाध्यापक कमलाकांत तिवारी का कोई अवकाश स्वीकृत नहीं पाया गया। मध्याह्न भोजन योजना में भी बच्चों को दूध का वितरण नहीं हो रहा था। इस हीलाहवाली के कारण प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की संस्तुति की गई। बीएसए वीपी सिंह ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। प्रकरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी हरपालपुर व कछौना को सौंपी है।


Primary ka master-परिषदीय विद्यालय में गंदगी, प्रधानाध्यापक निलंबित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link