Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, July 31, 2022

शिक्षकों की कमी से शिक्षण कार्य प्रभावित

 वेतन संबंधी सूचना।


अवगत कराना है कि ट्रेजरी के सॉफ्टवेयर में जुलाई से बढ़े हुए DA 3% का साफ्टवेयर अपडेट हो गया था लेकिन मानव संपदा पोर्टल पर DA 31% ही था। तकनीकी निदेशक द्वारा अगले महीने 34% अपडेट होने की बात कही जा रही थी। इससे राज्यकर्मियों को जुलाई 22 का वेतन 34% D.A. के साथ मिल जाता लेकिन शिक्षको को 31%D.A. के साथ ही भुगतान होता। इस विषय की जानकारी होने पर प्राथमिक शिक्षक संघ बहराइच ने वित्त एवं लेखाधिकारी महोदय से दिनांक 28 जुलाई 22 को 2 दिन रुक कर बिल लॉक करने का अनुरोध किया। प्रकरण प्रांतीय अध्यक्ष डॉ0 दिनेश चंद्र शर्मा जी के संज्ञान में लाया गया। उन्होंने महानिदेशक महोदय को अवगत कराते हुए शासनादेश के अनुपालन में जुलाई 22 से ही 34% D.A.भुगतान के लिए अनुरोध किया। महानिदेशक महोदय के फटकार के बाद मानव संपदा पोर्टल अपडेट कर दिया गया है।



अतः जिन जनपदों में वेतन बिल कल तक लॉक हो चुके हैं, वहां 31%D.A. के साथ ही वेतन आएगा, और जिन जनपदों में वेतन बिल आज के बाद लॉक होंगे वहां वेतन 34% D.A.के साथ आयेगा। बहराइच के शिक्षको को 34% D.A. के साथ वेतन 3 अगस्त तक प्राप्त होंने की संभावना है।

धन्यवाद


विजय कुमार उपाध्याय

जिलामंत्री

प्राथमिक शिक्षक संघ- बहराइच

शिक्षकों की कमी से शिक्षण कार्य प्रभावित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link