Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, July 31, 2022

बच्चे की पिटाई से नाराज परिजन पहुंचे विद्यालय

 मिर्जापुर विकास खंड छानने के कम्पोजिट विद्यालय सुमतिया में शिक्षक पर कक्षा छह के छात्र की बुधवार को बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया गया है। छात्र की पिटाई से नाराज अभिभावक व ग्रामीण ग्राम प्रधान के साथ बृहस्पतिवार को विद्यालय पहुंचे प्रधान के साथ ही अभिभावक व ग्रामीणों ने शिक्षक की कार्यप्रणाली पर कड़ी नाराजगी जताते हुए छात्र की पिटाई के मामले की उच्चाधिकारियों थाने में शिकायत करने की चेतावनी दी।

हालांकि शिक्षक ने गलती पर क्षमा याचना कर भविष्य में ऐसा नहीं करने का भरोसा दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ।



क्षेत्र के राजमन बचौरा गांव निवासी कक्षा छह के छात्र का आरोप है कि शौचालय में पानी नहीं डालने से नाराज शिक्षक ने बुधवार को उसकी और उसके साथी की डंडे से पिटाई

की छात्र के दादा ने बताया कि बताया कि बुधवार को घर व पड़ोस के बच्चे घर आ गए। उनके पौत्र को रसौली गांव का एक छात्र साइकिल पर लेकर आया, तो पटना को जानकारी हुई। परिजनों ने बच्चे का निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया। बृहस्पतिवार को आक्रोशित परिजन व ग्रामीण ग्राम प्रधान के साथ स्कूल पहुंचे और शिक्षक व अन्य लोगों से पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद प्रधान व परिजनों ने आरोपी शिक्षक से कड़ी नाराजगी जताते हुए इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों व थाने में करने की चेतावनी दी।  उधर, पूछताछ में शिक्षक ने पहले ने तो क्रिकेट खेलते समय बैट फेंकने पर छात्र की पिटाई करने की बात कही, लेकिन छात्रों व अभिभावकों द्वारा शौचालय आदि में पानी डलवाने आदि संबंधी आरोप लगाए जाने पर शिक्षक ने माफी मांगी और भविष्य में ऐसा नहीं करने का भरोसा दिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान कृष्णदेव पांडेय, श्याम आसरे सिंह, अमृतलाल, रामधनी, राजेश सिंह, राम ललित, सुधीर, गामा, दीनानाथ, भानुप्रताप, शिव गोविंद दुबे, गणेश गिरी, राजू बिंद आदि मौजूद रहे। 

बच्चे की पिटाई से नाराज परिजन पहुंचे विद्यालय Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link