Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, July 7, 2023

यू-डायस पर फीडिंग न होने से शिक्षक संकुल को नोटिस

 झांसी। निजी स्कूलों के विद्यार्थियों का यू-डायस पोर्टल पर डाटा फीड कराने के लिए बीएसए ने शिक्षक संकुलों को जिम्मेदारी दी थी। लेकिन, अभी भी 120 स्कूलों ने यू- डायस पर कार्य शुरू नहीं किया। ऐसे में बीएसए ने 52 शिक्षक संकुलों को नोटिस दिया है।


जनपद में 1452 परिषदीय और एक हजार से ज्यादा मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित हो रहे हैं। जिनमें अध्ययनरत विद्यार्थियों का डाटा यू- डायस पोर्टल पर आधार कार्ड के साथ फीड किया जाना है। पहले तो निजी स्कूल ग्रीष्मकालीन अवकाश का बहाना बनाकर बचते रहे हैं। लेकिन, अब शासन की सख्ती के बाद परिषद ने शिक्षक संकुलों को निजी स्कूलों का डाटा फीड कराने की जिम्मेदारी सौंप दी थी।



बावजूद इसके अब तक 120 निजी स्कूलों ने फीडिंग का काम शुरू ही नहीं किया है। बता दें कि शासन स्तर पर हाल ही में महानिदेशक बेसिक शिक्षा से यू- डायस पर फीडिंग की आख्या मांगी गई थी।


जिसके बाद यू-डायस पर फीडिंग कार्य को लेकर एक बार फिर सख्ती बढ़ी है। वहीं, शिक्षक संकुल ने भी अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से नहीं लिया, जिससे नाराज बीएसए 52 शिक्षक संकुल को नोटिस जारी कर दिया है। जिसमें बीएसए ने स्पष्ट तौर पर लिखा है कि यदि सात दिनों में कार्य पूर्ण नहीं होगा, तो न केवल निजी स्कूलों की मान्यता समाप्त करने की संस्तुति दी जाएगी, बल्कि शिक्षक संकुलों का वेतन भी रोका जाएगा।


बीएसए नीलम यादव ने कहा कि यू-डायस पर विद्यार्थियों का डाटा फीडिंग प्राथमिकता पर करवाया जा रहा है। जो विद्यालय इस कार्य में सुस्ती दिखा रहे हैं, उनकी मान्यता समाप्त की जाएगी।

निजी स्कूल विद्यार्थियों का डाटा फीड करने में कर रहे आनाकानी

बीएसए ने 52 शिक्षक संकुलों को एक सप्ताह में फीडिंग पूरी कराने की दी चेतावनी

यू-डायस पर फीडिंग न होने से शिक्षक संकुल को नोटिस Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link