Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, September 26, 2023

उ प्र प्रा शि संघ द्वारा प्रस्तुत 21 सूत्री मांगपत्र एक नजर में

 🔥 9 अक्टूबर को शिक्षा निदेशालय लखनऊ चलो*🔥

👉 पुरानी पेंशन बहाली की जाए

👉 राज्यकर्मियों की भांति उपार्जित, द्वितीय शनिवार,प्रतिकर व अध्ययन अवकाश किया जाए

👉 राज्यकर्मियों की भांति कैशलैस चिकित्सा दिया जाए

👉बेसिक के प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति व तैनाती की जाए



👉 माध्यमिक की भांति सभी शिक्षकों को चयन वेतनमान के अन्तर्गत 12 वर्ष की सेवा पर प्रोन्नत वेतनमान दिया जाए

👉सभी शिक्षकों के लिए 10 लाख का सामूहिक बीमा

👉 पारस्परिक स्थानांतरण में न्यूनतम सेवावधि की बाध्यता समाप्त की जाए

👉 वर्तमान अंत: जनपदीय स्थानान्तरण की प्रक्रिया पूर्ण कर अक्टूबर 2023 के प्रथम सप्ताह में कार्यभार ग्रहण कराया जाए

👉1/12/2008 के पश्चात 4600 ग्रेड पे पर सभी पदोन्नति को न्यूनतम मूल वेतन 17140 पदोन्नति तिथि से दिया जाए

👉1अप्रैल 2005 के पूर्व चयनित साथियों को भारत सरकार की भांति तत्काल पुरानी पेंशन योजना से आच्छादन किया जाए

👉 बेसिक शिक्षा अधिनियम के अनुसार अन्त: जनपदीय स्थानान्तरण व पदोन्नति नियुक्ति प्राधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से हो

👉 ग्रीष्मकालीन विद्यालय अवधि माध्यमिक की भांति 5घण्टे की अर्थात 7.30 से 12.30 की जाए

👉सभी आनलाइन कार्य गैर शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से कराए जाएं

👉 विद्यालय अवधि के पश्चात बैठकों का आयोजन न हों

👉फ़रवरी व मार्च माह में बेसिक छात्रों के हित में बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में बेसिक शिक्षकों को न लगाया जाए और प्रशिक्षण भी न कराए जाएं

👉प्र शि प्रा एवं स शि जूनियर को ग्रेड पे 4800/मैट्रिक्स लेवल 8 व प्र शि जूनियर को ग्रेड पे 5400/वेतन मैट्रिक्स लेवल 9 अनुमन्य किया जाए

👉दिव्यांग शिक्षकों को नवीन दर से वेतन भत्ता दिया जाए

👉बी एड व टीइटी धारक मृतक आश्रितों की शिक्षक पद पर नियुक्ति हेतु स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए जाए

👉 प्रत्येक विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी/सफाई कर्मी /चौकीदार की नियुक्ति की जाये

👉69000 नियुक्ति एवं जिन शिक्षकों को ब्रिज कोर्स प्रस्तावित है , उन्हें यह अतिशीघ्र कराया जाए।

👉 शिक्षक दिवस के दिन जिलाध्यक्ष बदायूं को निलंबित कर सम्पूर्ण शिक्षक समाज का अपमान करने वाले बदायूं प्रकरण में BSA बदायूं को पद से हटाकर जांच कराई जाए एवं कार्यवाही की जाए

👉मानव सम्पदा पोर्टल पर अर्जित अवकाशों का अंकन अद्यतन किया जाए

👉 मान्यता प्राप्त संघों के पदाधिकारियों हेतु अनुमन्य अवकाश भी मानव सम्पदा पोर्टल पर अंकित किए जाएं!


निवेदक-

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रतापगढ़

🙏🙏🙏🙏🙏

🙏🙏🙏🙏🙏🙏


═══❁✿⚜⚜⚜✿❁═══

उ प्र प्रा शि संघ द्वारा प्रस्तुत 21 सूत्री मांगपत्र एक नजर में Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link