Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, May 22, 2024

शिक्षक / शिक्षिकाओं को बहाली के संबंध मे।

 विषयः-शिक्षक / शिक्षिकाओं को बहाली के संबंध मे। नहोदय,



उपर्युक्त विषयक आप अपने कार्यालय के पत्रांक/2771-78/2024-25 दिनांक 08-05-2024, पत्रांक / 2763-70/2024-25 दिनांक 08-05-2024, पत्रांक / 2744-51/ 2024-25 दिनांक 08-05-2024, पत्रांक / 2811-18/2024-25 दिनांक 08-05-2024, पत्रांक/2803-10/2024-25 दिनांक 08-05-2024, पत्रांक/2795-802/2024-25 दिनांक 08-05-2024 एवं पत्रांक/2787-94/2024-25 दिनांक 08-05-2024 का सन्दर्भ ग्रहण करें जिसके द्वारा विभिन्न शिक्षक/ शिक्षिकाओं को पूर्व में विभिन्न आरोपों में निलम्बन के उपरान्त जॉच अधिकारी की जॉच आख्या के आधार पर उनके मूल विद्यालय से अन्यत्र विद्यालय में बहाल किया गया है। जबकि वर्तमान समय में आचार संहिता प्रभावी है।


अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि आप उपरोक्त पत्रों द्वारा किये गये शिक्षक / शिक्षिकाओं के बहाली के संबंध में स्पष्ट आख्या तत्काल अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।



शिक्षक / शिक्षिकाओं को बहाली के संबंध मे। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link