Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, May 16, 2024

BSA द्वारा शिक्षक को विद्यालय में बच्चों के सामने अत्यधिक अपमानित किया जिसके कारण शिक्षक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल और कहां कर लूंगा आत्महत्या, देखें वीडियो

 खीरी ब्रेकिंग : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखीमपुर खीरी प्रवीण कुमार तिवारी द्वारा शिक्षक को विद्यालय में बच्चों के सामने अत्यधिक अपमानित किया जिसके कारण शिक्षक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल और कहां कर लूंगा आत्महत्या 


वहीं उपरोक्त प्रकरण में बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि शिक्षक के आरोप पूरी तरह हैं निराधार-


आज विद्यालय के निरीक्षण के दौरान तमाम अनियमितताएं मिलाई थी स्कूल में- BSA


इंटरवल के समय भी एमडीएम नही बना था- BSA


शिक्षक विद्यालय में उपस्थित भी नही था....निरीक्षण की बात सुनकर भागे भागे आये थे-BSA


इनके पास शिक्षक डायरी भी नही उपलब्ध थी- BSA


विद्यालय प्रांगण में आवारा जानवर घूम रहे थे, इसी बाबत शिक्षक से पूछताछ की गई थी- बीएसए


कारवाई के डर से अनर्गल और निराधार आरोप लगाए गए है शिक्षक द्वारा- BSA खीरी

BSA द्वारा शिक्षक को विद्यालय में बच्चों के सामने अत्यधिक अपमानित किया जिसके कारण शिक्षक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल और कहां कर लूंगा आत्महत्या, देखें वीडियो Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link