Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, May 16, 2024

Primary ka master: कक्षा चार की छात्रा को प्रधानाध्यापक ने बेरहमी से पीटा

 

जलालाबाद (शामली)। सवाल का जवाब न देने पर गुस्साए प्रधानाध्यापक ने कक्षा चार की छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर डाली। पिटाई का विरोध करने पहुंचे परिजनों के साथ भी प्रधानाचार्य ने अभद्रता की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद विभाग की टीम ने स्कूल पहुंचकर मामले की जांच की।



क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी निवासी मनोज पांचाल की पुत्री मानवी गांव के ही प्राथमिक विद्यालय नंबर एक में कक्षा चार की छात्रा है। बृहस्पतिवार को स्कूल में मानवी से प्रधानाध्यापक जुल्फिकार त्यागी ने कुछ सवाल पूछे। जिनका जवाब मानवी नहीं दे पाई। आरोप है कि इसपर प्रधानाध्यापक ने डंडे से मानवी की बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट में मानवी की पीठ पर चोट के निशान व घाव बन गए। रोते हुए मानवी अपने घर पहुंची और सूचना परिजनों को दी। पहले तो परिजनों ने मानवी का उपचार करवाया। इसके बाद शुक्रवार को परिजन जब विरोध करने स्कूल पहुंचे तो आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने उनकी बात सुनने के बजाए अभद्रता शुरू कर दी। इसके बाद उन्हें स्कूल से भगा दिया। मौके पर खड़े कुछ लोगों ने अभद्रता करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उधर, छात्रा के पिता मनोज ने थाने में तहरीर देकर प्रधानाध्यापक के खिलाफ करवाई की मांग की है। उधर, बताया गया है कि जिस विषय से संबंधित सवाल पूछे गए, उस विषय की मानवी को किताब ही नहीं मिली है।









प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी


यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बेसिक शिक्षा विभाग की टीम जांच करने के लिए स्कूल पहुंची। जहां टीम ने प्रधानाध्यापक व छात्रा के बयान दर्ज किए। साथ ही प्रधानाध्यापक को नोटिस देकर जवाब देने निर्देश दिए। टीम ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी।


छात्रा कई दिनों से स्कूल नहीं आ रही थी। साथ ही सरकार का नियम है कि कुछ निर्धारित दिनों के भीतर दो अध्याय आने आवश्यक है। इसलिए छात्रा को डांटते हुए एक डंडी मारी थी। -जुल्फिकार त्यागी, प्रधानाध्यापक


मैं स्वयं घटना की जांच करने के लिए स्कूल गया था। प्रधानाध्यापक ने छात्रा की पिटाई करने की बात स्वीकार भी की है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जिसकी रिपोर्ट सोमवार को बीएसए को सौंप दी जाएगी। उसके बाद ही आगे की करवाई होगी। -राहुल धामा, एबीएसए जलालाबाद

शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग


जलालाबाद। छात्रा की पिटाई के मामले में बघरा आश्रम के संस्थापक स्वामी यशवीर महाराज ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालते हुए कहा है कि प्रधानाध्यापक हिंदू विरोधी मानसिकता रखता है। इसके चलते ही उसने हिंदू छात्रा को बेरहमी से पीटा है। महाराज ने पुलिस से मांग की है कि इस शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो हिंदू समाज आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा। संवाद

Primary ka master: कक्षा चार की छात्रा को प्रधानाध्यापक ने बेरहमी से पीटा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link