Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, May 16, 2024

Primary ka master: फर्जी गूगल हेल्पलाइन नंबर के जरिये प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के खाते से 48 हजार उड़ाए

 आसपुर देवसरा। फर्जी गूगल हेल्पलाइन नंबर के जरिये साइबर अपराधियों ने शिक्षक के खाते से 48,622 रुपये उड़ा दिए। मामले में अदालत के आदेश पर धोखाधड़ी व साइबर अपराध की रिपोर्ट दर्ज की गई है।



जनपद मऊ के भदीड़ मुहम्मदा थाना गोहना निवासी नागेंद्र कुमार आसपुर देवसरा इलाके के आला वर्दीपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। उन्होंने अपने एक परिचित को अपने गूगल पे अकाउंट के माध्यम से दस हजार रकम ट्रांसफर किए।


उनके द्वारा भेजी गई रकम साथी को नहीं मिली। दो दिन इंतजार के बाद उन्होंने गूगल हेल्पलाइन नंबर के जरिये भेजी गई रकम की वापसी का प्रयास किया। इस बीच साइबर ठगो ने ओटीपी तथा पिन के जरिये शिक्षक के खाते से 48,622 तीन खातों में ट्रांसफर कर ली। शिकायत पर आसपुर देवसर पुलिस ने सुनवाई नहीं की। अदालत के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

Primary ka master: फर्जी गूगल हेल्पलाइन नंबर के जरिये प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के खाते से 48 हजार उड़ाए Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link