Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, November 10, 2024

कोचिंग छात्रा से दुष्कर्म: पीड़िता बोली- कभी जबरदस्ती शराब पिलाता तो कभी गांजा और सिगरेट, दो शिक्षक गिरफ्तार

 कानपुर में काकादेव थाना क्षेत्र के एक नामी कोचिंग सेंटर की पूर्व छात्रा ने दो शिक्षकों पर दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है शिक्षक ने दुष्कर्म का वीडियो और फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर छह माह तक शारीरिक शोषण किया। इसके चलते वह अवसाद में चली गई। एक साल बाद पीड़िता ने आरोपी कोचिंग शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।


पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी दोनों शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। शनिवार को आरोपी शिक्षकों को कोर्ट में पुलिस पेश करेगी। पकड़े गए आरोपियों में एक शिक्षक का एक छात्रा के साथ पहले भी अश्लील हरकत करते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो चुका है। मूलरूप से फतेहपुर जिले की रहने वाली छात्रा ने बताया कि वह वर्ष 2022 में नीट की तैयारी करने शहर आई थी।



दुष्कर्म कर फोटो और वीडियो बना लिया


यहां काकादेव स्थित एक कोचिंग में उसकी मुलाकात नागेश्वर अपार्टमेंट निवासी बॉयलोजी के शिक्षक साहिल सिद्दीकी से हुई। पिछले साल जनवरी में साहिल सिद्दीकी ने न्यू ईयर पार्टी के नाम पर कल्याणपुर के मकड़ीखेड़ा स्थित शक्ति डिपार्टमेंटल स्टोर के ऊपर फ्लैट में बुलाया। आरोप है कि वहां साहिल सिद्दीकी ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर फोटो और वीडियो बना लिया। इसके बाद फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।




चयन न होने से छात्रा का मानसिक संतुलन बिगड़ गया


यही नहीं होली के बाद साहिल ने अपने दोस्त केमिस्ट्री शिक्षक विकास पोरवाल को अपने फ्लैट पर बुलाया। नशे की हालत में विकास ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बीच पिछले साल 24 जून 2023 के नीट रिजल्ट में उसका चयन न होने से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया। एक साल तक चले इलाज के बाद उसने शुक्रवार को थाने में तहरीर दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


दोनों आरोपी शिक्षकों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शनिवार को छात्रा का मेडिकल कराने के साथ ही बयान दर्ज कराए जाएंगे। -अभिषेक कुमार, एसीपी कल्याणपुर


वीडियो वायरल की धमकी देकर छह माह नहीं जाने दिया घर


छात्रा ने बताया कि फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर साहिल उसे छह माह तक अपने इशारे पर नचाता रहा। बिना उसकी मर्जी के कहीं आ जा नहीं सकती थी। पिछले साल होली में दो दिन के लिए घर जाने दिया था। घर गई तो कॉल कर उसने होली के दिन ही वापस बुला लिया। इन्कार पर छोटे भाई और मां को जान से मारने की धमकी दी। न तो कोचिंग जाने देता ना ही फ्लैट से बाहर। विरोध पर मारपीट करता था। वह कभी जबरदस्ती शराब पिलाता तो कभी गांजा और सिगरेट।


बदनामी के डर से जान देने का किया प्रयास


छात्रा ने बताया कि दोनों शिक्षकों से तंग आकर उसने कई बार सुसाइड का प्रयास भी किया, लेकिन मां का चेहरा सामने आने के बाद वह रुक जाती थी। नीट रिजल्ट में उसका चयन न होने पर रोते हुए मां से यहां से ले जाने के लिए कहा। इस पर मां उसे लेने शहर आई। उस दौरान भी साहिल ने एक साल और तैयारी के लिए समझाने की कोशिश की। छात्रा की मां ने उससे झूठ बोला कि घर में पिता की चलती है और वह चाहते हैं कि बीएचएमएस की पढ़ाई करे। इस झूठ के बाद छात्रा साहिल के चंगुल से छूट सकी।


घटना के वक्त नाबालिग थी छात्रा


छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह घटना के वक्त नाबालिग थी। अवसाद का एक वर्ष तक परिजनों ने इलाज कराया। इस बीच उसे यूट्यूब पर साहिल का एक वीडियो मिला, जिसमें साहिल एक युवती के साथ रोमांस करते हुए पकड़ा गया था। इस मामले में उसे जेल भी जाना पड़ा था। इसके बाद उसने हिम्मत जुटाकर शुक्रवार थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।


साहिल का दो माह पहले छात्रा के साथ रोमांस करते वीडियो हुआ था वायरल


बीते 29 सितंबर को साहिल सिद्दीकी का एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया था। इस मामले में टीचर साहिल सिद्दीकी के पक्ष में सैकड़ों छात्रों सड़क पर उतर आए थे। हंगामा और जमकर नारेबाजी की। स्वरूपनगर सर्किल थाने की फोर्स ने छात्रों की भीड़ को नियंत्रित किया था। हालांकि छात्रा ने किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की थी। उसका कहना था कि सर मुझे उल्टी आ रही थी, इसलिए सर बाथरुम ले गए थे।

कोचिंग छात्रा से दुष्कर्म: पीड़िता बोली- कभी जबरदस्ती शराब पिलाता तो कभी गांजा और सिगरेट, दो शिक्षक गिरफ्तार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link