Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, January 30, 2025

स्वयम् कोर्स की परीक्षा खुद करा सकता विश्वविद्यालय

 ● भाषा विवि में हुई स्वयम आउटरीच वर्कशॉप

● क्रेडिट सिस्टम का महत्व विशेषज्ञों ने समझाया

लखनऊ , भाषा विश्वविद्यालय में स्वयम् आउटरीच वर्कशॉप का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कुलपति प्रो. जे पी पांडेय ने की। रिसोर्स पर्सन डीन अकादमिक सेल प्रो. गीतांजलि मिश्रा ने नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने भारत के भविष्य के लिए एजुकेशन एंड स्किल को अपनाने पर जोर दिया। प्रो. मिश्रा ने क्रेडिट सिस्टम के विजन और उद्देश्यों को समझाया।



स्वयम् एपीटीईएल समनव्यक डॉ. अंगना सेनगुप्ता बताया कि बदलाव में एक जनरेशन को अधिक मेहनत करनी होती है। उन्होंने बताया कि सभी शिक्षण संस्थाओं में नोडल अधिकारी नियुक्त करना है। जिसके माध्यम से संस्था के शैक्षणिक माहौल को डिजिटलाइज्ड करना ही है। हमें विभाग में बीओएस के माध्यम से स्वयम् के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षण उपलब्ध कराना ही है। स्वयम एनपीटीईएल कोर्सेज की विश्वविद्यालय खुद परीक्षा करा सकता है। सभी कोर्सेज निशुल्क हैं। सभी कोर्सेज हिंदी, इंग्लिश में उपलब्ध हैं।

स्वयम् कोर्स की परीक्षा खुद करा सकता विश्वविद्यालय Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link