Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, January 30, 2025

लव जिहाद के आरोपों में घिरी बीईओ को पद से हटाया

 रामपुर, । लव जिहाद, भ्रष्टाचार और वसूली के आरोपों में घिरी खंड शिक्षा अधिकारी पर सख्त कार्रवाई हुई है। स्वार क्षेत्र का चार्ज उनसे हटा लिया गया है और उन्हें बीएसए कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। जिले के स्वार ब्लॉक में तैनात महिला खंड शिक्षा अधिकारी बबीता सिंह पर भ्रष्टाचार और वसूली जैसे गंभीर आरोप लगे थे। इस मामले में मंडलायुक्त ने जांच के आदेश दिए हैं। करीब तीन महीने पहले बबीता सिंह पर आरोप लगा था कि वह लव जिहाद को बढ़ावा दे रही हैं। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि बबीता सिंह अपने पद का दुरुपयोग कर न केवल लव जिहाद को बढ़ावा दे रही हैं, बल्कि जातिवाद




और सांप्रदायिकता भी फैला रही हैं उनका कहना है कि बीईओ बच्चों के भी गुमराह करती हैं। जिसमें उनका एक आडियो भी वायरल हो चुका है। लक जिहाद को बढ़ावा देने के आरोपों के बाद खंड शिक्षा अधिकारी पर बीएसप् ने कार्यवाई करते हुए स्वार क्षेत्र का चार्ज उनसे हटा लिया और उन्हें बीएस कार्यालय से अटैच कर दिया गया है

लव जिहाद के आरोपों में घिरी बीईओ को पद से हटाया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link