Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, January 30, 2025

Primary ka master: नकल के लिए रुपये न देने पर शिक्षकों ने दो छात्रों को पीटा, पैर टूटने पर अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

 सूरज मौर्य, अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक कॉलेज में परीक्षा के दौरान नकल के रुपये न देने से नाराज शिक्षकों द्वारा दो छात्रों की पिटाई का मामला सामने आया है। छात्रों की पिटाई से एक के छात्र के पैर की हड्डी टूट गई है। घटना की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने दोनों छात्रों को कॉलेज से बाहर निकाला और उपचार के लिए छर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। मारपीट में घायल छात्रों की ओर से कॉलेज के शिक्षकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। छात्रों ने आरोप लगाया है कि उनसे नकल के लिए ढाई-ढाई हजार रुपये मांगे गए थे न देने पर बुरी तरह से पीटा गया है।

यश वशिष्ठ और विशाल वशिष्ठ के अनुसार बीएससी पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा देने वह 29 जनवरी की दोपहर ढाई बजे कॉलेज के गेट पर पहुंचे थे। पहले से नकल के लिए ढाई-ढाई हजार रुपये जमा कराने को बोला गया था। हमने नहीं जमा कराए। कॉलेज के गेट पर तलाशी के दौरान जेब में दो मूंगफली निकल आई। इस पर शिक्षकों ने अभद्रता करते हुए अपमानित करना शुरू कर दिया। अभद्रता करने से रोकने पर शिक्षकों ने मारपीट शुरू कर दी। कॉलेज के अंदर दोनों भाइयों को बुरी तरह से पीटा गया।



शिक्षकों ने क्लास में पीटा

परीक्षा के दौरान सभी छात्रों से अलग एक कमरे में बिठा दिया। परीक्षा देने के बाद जैसे ही कापियां जमा की गई, तो दोबारा से सभी शिक्षकों ने दोनों भाइयों को जमीन पर गिराकर बुरी तरह से पीटा। इस मारपीट की घटना में विशाल के पैर की हड्डी टूट गई और यश के भी गंभीर चोट आई है।


मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि 112 पर सूचना मिली थी कि थाना गंगीरी क्षेत्र के गांव हिलावली में स्थित कपूरी देवी महाविद्यालय में लड़ाई झगड़ा हो गया।सूचना पर थाना अध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो जानकारी में आया कि स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा दो छात्र यश और विशाल से पैसे की मांग की गई। पैसे न देने पर स्कूल स्टाफ द्वारा मारपीट की गई। घायल छात्रों की ओर से तहरीर मिली है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Primary ka master: नकल के लिए रुपये न देने पर शिक्षकों ने दो छात्रों को पीटा, पैर टूटने पर अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link