Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, February 1, 2025

शिक्षिका को जलाने वाले सिरफिरे प्रेमी की भी मौत

 शिक्षिका को जलाने वाले सिरफिरे प्रेमी की भी मौत


प्रतापगढ़। कोहड़ौर के लौली पोख्ताखाम में बृहस्पतिवार की सुबह चचेरी बहन के साथ कॉलेज जा रही शिक्षिका को रास्ते में रोककर ननिहाल के रहने वाले सिरफिरे प्रेमी ने जिंदा जला दिया। आग के आगोश में आने से गंभीर रूप से झुलसे आरोपी ने भी उपचार के दौरान लखनऊ केजीएमयू में दम तोड़ दिया। जबकि शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई थी.


लौली पोख्ताखाम की रहने वाली 25 वर्षीय नीलू बृहस्पतिवार की सुबह अपनी चचेरी बहन मानसी के साथ घर से कुछ दूर स्थित प्राइवेट स्कूल पढ़ाने जा रही थी। रास्ते में उसके ननिहाल चंदौका का रहने वाला 27 वर्षीय विकास यादव मिल गया। ग्रामीणों के अनुसार बाइक खड़ी कर विकास ने नीलू को रोककर बात करने लगा।



लालजी मिश्रा के गेहूं के खेत में ले जाकर विकास ने नीलू के ऊपर


पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे वह जलने लगी। खुद को आग से बचाने के लिए उसने विकास को पकड़ लिया। दोनों आग की लपटों में घिरकर जलने लगे। यह देख आसपास के लोग पहुंचे। तब तक खेत में नीलू मृत मिली और झुलसा विकास गंभीर हालत में पड़ा था।




सूचना पर पहुंची पुलिस ने विकास को उपचार के लिए सीएचसी से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां से उसे किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां रात करीब दो बजे उसकी मौत हो गई।




इधर मृतका नीलू के पिता रज्जन यादव दिल्ली से घर पहुंचे। जिसके बाद परिजनों ने बेल्हा देवी घाट के करीब शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मां कमलेश कुमारी व पिता रज्जन इकलौती बेटी की मौत पर बिलखते रहे।




कोहड़ौर थानाध्यक्ष राधेश्याम ने बताया कि मृतका की मां की तहरीर पर आरोपी विकास के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।




सुसाइड नोट की राइटिंग का होगा मिलान


शक्षिका नीलू को जलाने वाले सिरफिरे आशिक विकास यादव की जेब में मिले सुसाइड नोट की जांच फॉरेंसिक टीम करेगी। सूत्रों के अनुसार फॉरेंसिक टीम विकास की राइटिंग देखेगी। वह कॉलेज जाकर भी छानबीन करेगी। ताकि सुसाइड नोट की वास्तविकता सामने आ सके।




देर शाम दफनाया गया विकास का शव




केजीएमयू में उपचार के दौरान विकास के मौत की खबर पाकर गांव के प्रधान समेत अन्य लोग लखनऊ के लिए रवाना हो गए। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिजन घर लौटे। जिससे माहौल गमगीन हो उठा। परिवार के लोगों ने देर शाम उसके शव को गांव ही बाग में दफना दिया।


चूंकि उसकी भी मौत हो गई है। इसलिए दर्ज मुकदमे में जांच के बाद फाइनल रिपोर्ट लगेगी।

शिक्षिका को जलाने वाले सिरफिरे प्रेमी की भी मौत Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link