Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, November 10, 2025

ऑनलाइन चयन वेतनमान* विशेष.. 🚩

 ऑनलाइन चयन वेतनमान* विशेष.. 🚩

*ऑनलाइन चयन वेतनमान* विशेष.. 🚩



* वर्तमान में *ऑनलाइन चयन वेतनमान व्यवस्था में* यह सुनिश्चित हो गया है कि यदि किसी शिक्षक साथी का *10 नवंबर* को चयन वेतनमान ड्यू हो रहा है / सेवा के 10 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, तो उन सभी साथियों का 11 नवंबर से चयन वेतनमान ब्लॉक की L1 ID पर शो होने लगेगा (मतलब एक दिन उपरांत से ही)


पूर्व में इसमें शो होने में समय लगता था..

* अतः ऐसे समस्त शिक्षक साथी अपने ब्लॉक में कार्यरत कार्मिक जिनकी *L1 आईडी* बनी हो अर्थात जो मानव संपदा का या वेतन बिल का पटल देख रहे हो उनसे संपर्क कर कृपया यह सुनिश्चित कर लें कि उनका नाम *L1 ID पर शो हो रहा है कि नहीं।*

सभी संगठनों के *समस्त सम्मानित पदाधिकारी गण* से सादर अनुरोध है कि वह अपने-अपने विकासखंड के शिक्षक साथियों का *जिनका चयन वेतनमान ड्यू* है उनसे संपर्क कर विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जाकर यह सुनिश्चित कर ले कि उनका चयन वेतनमान L 1 ID पर शो हो रहा है कि नहीं एवं यदि शो हो रहा है तो उसे शीघ्र *अतिशीघ्र ब्लॉक कार्यालय से जनपद कार्यालय पर भिजवाने में अपना सहयोग प्रदान करें..* धन्यवाद। 🙏

*नोट:* इस प्रक्रिया में अभ्यर्थी को न तो कोई *फाइल* जमा करने की आवश्यकता है और न ही कोई *ऑनलाइन आवेदन* करना है।


ऑनलाइन चयन वेतनमान* विशेष.. 🚩 Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link