Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, November 21, 2025

एसआईआर में लापरवाही पर तगड़ा ऐक्शन, बहराइच के बाद अब रामपुर में पांच बीएलओ

 यूपी में हो रहे एसआईआर में लापरवाही पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बहराइच में दो बीएलओ पर डीएम ने कार्रवाई की तो रामपुर में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसआईआर में लापरवाही पर पांच बीएलओ को निलंबित कर दिया है। इनमें दो शिक्षामित्र और दो आंगनबाड़ी कार्यकत्री शामिल हैं। जिले में एसआईआर का काम तेज गति से चल रहा है। चार दिसंबर तक बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाना है। मगर कुछ स्थानों पर बीएलओ इसमें कोताही बरत रहे हैं।


ऐसे में प्रशासन की निगाह सख्त हो गई है। एक दिन पहले एसआईआर में लापरवाही पर शिक्षामित्रों पर कार्रवाई की गई थी। अब शुक्रवार को नियुक्ति स्थल प्राथमिक विद्यालय अलीनगर जागीर पर शिक्षामित्र शमशाद अली, सैजनी नानकार में आंगनबाड़ी कार्यकत्री शाजिया, बीडीओ कार्यालय बिलासपुर पर सींचपाल शुएब खां, सुंदर लाल इंटर कालेज मोहल्ला कूंचा पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता रावत और कंपोजिट विद्यालय पटवाई पर शिक्षामित्र हरिशंकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।


एसआईआर में लापरवाही पर दो बीएलओ निलम्बित

इसी तरह बहराइच में भी एसआईआर में लापरवाही बरतने वाले दो बीएलओ पर गाज गिरी है। दोनों बीएलओ को सस्पेंड कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने यह कार्रवाई की है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-284 मटेरा अन्तर्गत मतदेय स्थल 322-प्रावि मोहम्मद नगर (बढ़ईपुरवा) के लिए तैनात बीएलओ प्रधानाध्यापिका प्रावि बढ़इनबाग शमा नफीस तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-282 बलहा अन्तर्गत मतदेय स्थल संख्या 307 नौसर गुमटिहा पर तैनात बीएलओ सहायक अध्यापक अनुराग पर लापरवाही का आरोप था। बीएसए ने बताया कि उप जिलाधिकारी व बीडीओ, चित्तौरा द्वारा बार बार निर्देश देने तथा बीएसए, तहसीलदार व बीईओ चित्तौरा द्वारा फोन पर निर्देशित करने तथा 17 नवम्बर को स्वयं विद्यालय जाकर बीईओ द्वारा ड्यूटी प्राप्त कराने का प्रयास किया गया।


परन्तु नफीस द्वारा स्वेच्छाचारिता व हठधर्मिता अपनाते हुए ड्यूटी प्राप्त नहीं की गई। और चिकित्सीय अवकाश हेतु आवेदन प्रेषित कर दिया गया। निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य में उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के कारण सम्बन्धित के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार मतदेय स्थल संख्या 307 सं.वि. नौसर गुमटिहा पर तैनात बीएलओ सहायक अध्यापक अनुराग द्वारा विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण का कार्य नहीं किया जा रहा है। दूरभाष पर वार्ता करने पर सम्बन्धित द्वारा बीएलओ का कार्य करने से स्पष्ट रूप से मना कर दिया गया। जिस कारण विधानसभा बलहा का निर्वाचन कार्य अत्यन्त ही प्रभावित हुआ है। निर्वाचन आयोग द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी है, जो अत्यन्त ही आपत्तिजनक है। कार्मिक का यह आचरण कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत है। बीएलओ अनुराग को आदेशों की अवहेलना किये जाने परतत्काल प्रभाव से निलम्बित करने की कार्यवाही की गई है।

एसआईआर में लापरवाही पर तगड़ा ऐक्शन, बहराइच के बाद अब रामपुर में पांच बीएलओ Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Primary ka school

Social media link