Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, January 26, 2026

भर्ती: 1347 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग

 भर्ती: 1347 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग

परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान व गणित विषय की 29334 सहायक अध्यापक भर्ती में रिक्त 1700 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए सीमैट एलनगंज में रविवार को काउंसिलिंग समाप्त हुई। तीन दिन तक चली काउंसिलिंग में 31 दिसंबर 2019 के पूर्व हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिका करने वाले 1501 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिनमें से 1347 अभ्यर्थियों ने अभिलेखों का सत्यापन कराया है।


छूटे हुए 154 अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी के छूटे हुए अभ्यर्थी 27 जनवरी को शिक्षा निदेशालय स्थित परिषद कार्यालय में अभिलेख सत्यापन करा सकते हैं। इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में प्रतिभाग किया है और उनके अभिलेखों में कोई कमी है तो वो भी 27 और 28 फरवरी तक आवश्यक अभिलेख जमा कर सकते हैं। इसके बाद कोई मौका नहीं दिया जाएगा। अभिलेख सत्यापन के बाद सफल अभ्यर्थियों को इस महीने के अंत तक जिला आवंटित करने की तैयारी है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 29 जनवरी 2025 को आदेश दिया था कि इस भर्ती में चयनित न्यूनतम कटऑफ से अधिक अंक पाने वाले उन सभी अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाए जिन्होंने 31 दिसंबर 2019 के पूर्व याचिकाएं दाखिल की थी।

भर्ती: 1347 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP UPDATEMART

Social media link