Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, November 5, 2021

69 हजार शिक्षक भर्ती:जून में तीसरी काउंसलिंग में शामिल 6696 अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित नहीं हो सका

प्रयागराज :69 हजार शिक्षक भर्ती में तीसरी काउंसलिंग में शामिल अभ्यर्थियों को अब तक विद्यालय आवंटन का इंतजार है। जून में तीसरी काउंसलिंग में शामिल 6696 अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित नहीं हो सका है। पांच माह दो नवंबर को इनकी काउंसलिंग होनी थी लेकिन एक दिन पहले स्थगित कर दिया गया।



69 हजार शिक्षक भर्ती में तीसरी काउंसलिंग जून के महीने में हुई थी। 6696 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई थी जिलों में काठसलिंग और शैक्षिक दस्तावेज सत्यापन के बाद इन्हें विद्यालय आवंटित होना था लेकिन अब तक इंतजार पूरा नहीं हुआ है। पांच माह से ये चयनित अभ्यर्थी विद्यालय आवंटन का इंतजार कर रहे हैं। दो नवंबर को इन शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किए जाने के लिए शासन से आदेश हुआ। लेकिन विद्यालय आवंटन की तिथि से एक दिन पहले विद्यालय आवंटन को प्रक्रिया स्थगित कर दी गई।

इसको जगह अंतरजनपदीय तबादले पर जिलों में आए उच्च प्राथमिक के शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किया गया वह फरवरी से विद्यालय आवंटन का इंतजार कर रहे थे और बीएसए कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे थे। अब देखना है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में तीसरी काठसलिंग में चयनित अभ्यर्थियों को कब विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया पूरी होती है। विद्यालय आवंटन की प्रति एनआईसी के साफ्टवेयर के रिए ऑनलाइन होनी है।

69 हजार शिक्षक भर्ती:जून में तीसरी काउंसलिंग में शामिल 6696 अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित नहीं हो सका Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link