मुरादाबाद कुंदरकी के बसेरा खास निवासी मुनाजिर हुसैन शिक्षा मित्र हैं। उन्होंने here पर एक विज्ञापन दिया था जिसमें लिखा था कि घर बैठे पेंसिल पैकिंग का व्यापार कर हजारों रुपये कमाए इस विज्ञापन पर दिए नंबर पर मुनाजिर ने कॉल की कॉल रिसीव करने वाले ने जॉब कार्ड बनवाने के नाम पर पहले 630 रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद वाहन का किराया और अन्य चार्ज बताकर करीब चौदह हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद भी माल शिक्षा मित्र के पर नहीं पहुंचा ।

