राज्य परियोजना निदेशक का आदेश नही मानते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
संवाददाता रेउसा सीतापुर प्राथमिक विद्यालय रेउसा प्रथम के अध्यापक, अध्यापिका जसवीर कौर शिक्षा मित्र, रचना गुप्ता शिक्षा मित्र, जगदीश चंद्र शिक्षा मित्र, ममता श्रीवास्तव शिक्षामित्र अमिता बाजपेई शिक्षामित्र, प्राथमिक विद्यालय रेउसा प्रथम सीतापुर का विगत 16६ 0682022 से अध्ययन मानसिक शोषण लखनऊ से आने वाली समस्त शिक्षिकाओं आरती यादव सहायक अध्यापक, बबीता यादव सहायक अध्व्यापक ज्योति सिंह सहायक अध्यापक मृदुला सिंह सहायक अध्यापक, सौम्या यादव सहायक अध्यापक, पूजा चौधरी सहायक अध् यापक, प्राथमिक विद्यालय रेउसा प्रथम रेउसा सीतापुर द्वारा किया जा रहा है। उपरोक्त समस्त शिचिकाओ द्वारा नियंत्रण अभद्र भाषा का प्रयोग कर हम सभी शिक्षा मित्रों की योग्यता पर प्रश्न चिन्ह लगाया जाता है।
हम लोगों द्वारा किए गए शिक्षण कार्य पर टिका टिप्पणी एवं उपहास किया जाता है तथा सभी शिक्षिकाओं द्वारा किया जाता है हम विशिष्ट परिवार से है तथा ज्योति सिंह सहायक अध्यापक द्वारा कहा जाता है कि श्री सवेंद्र विक्रम बहादुर सिंह मेरे रिश्तेदार है मैं अपने सोर्स एवम पवार का इस्तेमाल करके विमलेश कुमार त्रिपाठी प्रधानाध यापक प्राथमिक विद्यालय रेउसा प्रथम को निलंबित करा चुकी हूं और तुम लोग तो संविदा पर हो तुम्हारी सविदा समाप्त करवा दूंगी तथा मति मृदुला सिंह सहायक अध्यापक कहती है मेरे पति टाइम्स ऑफ इण्डिया में जोनल मैनेजर है जो चाहूंगी तुम लोगो के खिलाफ पेपर में छपवाकर तुम्हारी संविदा समाप्त करवा दूंगी शिक्षकोंओ द्वारा किए जा रहे मानसिक शोषण से हम शिक्षा मित्र पूरी तरह से आहत है। अगर हम सभी शिक्षा मित्रों को उपरोक्त समस्याओं का त्वरित निस्तारण नहीं होता है तो सभी शिक्षा मित्र आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएंगे। अब देखना यह है की शासन इस समस्या पर कार्यवाही करता है या नहीं।

