Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, April 6, 2024

Aadhar Card Loan: आधार कार्ड से लोन मिलता है या नहीं, जान लीजिए सभी नियम

 कोई भी अपने बैंक bank की ऐप के जरिए या फिर नेट बैंकिंग banking के जरिए. लोन के लिए आवेदन दे सकता है. लेकिन कुछ मामलों में बैंक bank भी जाने की भी जरूरत पड़ती है.अगर किसी को गाड़ी खरीदनी है तो कार लोन लेते हैं. घर खरीदना हो तो होम लोन लेते हैं वहीं कुछ और जरूरत हो तो उसके लिए पर्सनल लोन personal loan की व्यवस्था होती है.कई लोगों के मन में यह सवाल आता है. क्या आधार कार्ड पर लोन लिया जा सकता है।



तो चलिए जानते हैं वाकई आधार कार्ड Aadhar card पर लोन मिलता है या फिर यह बस अफवाह है.तो बता दें सरकार द्वारा या किसी बैंक द्वारा इस तरह की कोई योजना yojna नहीं लाई गई. जिसमें सिर्फ आधार कार्ड से लोन दिया जा सके. आधार कार्ड Aadhar card लोन लेने वाले दस्तावेजों में इस्तेमाल जरूर हो सकता है.आम आदमी को अगर लोन Loan लेना है तो वह अपने बैंक से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जिसके लिए उसे सभी जरूरी दस्तावेज देने होंगे।

Aadhar Card Loan: आधार कार्ड से लोन मिलता है या नहीं, जान लीजिए सभी नियम Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link