Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, March 30, 2025

फीस के लिए परीक्षा से रोका तो छात्रा ने लगाई फांसी

 फीस के लिए परीक्षा से रोका तो छात्रा ने लगाई फांसी

वैशपुर (प्रतापगढ़), । दो दिन परीक्षा देने के बाद भी शनिवार को कक्षा नौ की छात्रा की फीस न जमा होने पर प्रवेशपत्र लेकर वापस कर दिया गया। घर पहुंचते ही छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा की मां ने प्रबंधक, प्रधानाचार्य सहित पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने का केस दर्ज कराया है।






मानधाता थाना क्षेत्र के पितईपुर निवासी कमलेश प्रजापति की 15 वर्षीय बेटी रिया प्रजापति गांव के ही एक इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा थी। उसकी 1200 रुपये फीस बकाया थी।




दो दिन परीक्षा देने के बाद तीसरे दिन शनिवार को विद्यालय पहुंची तो फीस न जाम करने के कारण उसका प्रवेशपत्र लेकर वापस कर दिया गया। रिया घर पहुंची तो उसकी मां पूनम खेत में गई थी। रिया ने घर के भीतर फांसी लगाकर जान दे दी।




छात्रा की मां ने फीस के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उस पर प्रबंधक, प्रधानाचार्य सहित अन्य पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। -दुर्गेश सिंह, एएसपी पूर्वी

फीस के लिए परीक्षा से रोका तो छात्रा ने लगाई फांसी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link