Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, April 27, 2025

प्रयागराज के शिक्षा निदेशालय में भीषण आगः स्कूलों की 5 हजार फाइलें राख, फायर फाइटर्स को बुझाने में करंट के झटके लगे

 प्रयागराज के शिक्षा निदेशालय में भीषण आगः स्कूलों की 5 हजार फाइलें राख, फायर फाइटर्स को बुझाने में करंट के झटके लगे

प्रयागराज। शिक्षा निदेशालय के दफ्तर के भीतर अपना कब्जा जमा कर बैठी भयंकर आग ने राज्य के एडेड स्कूलों से संबंधित हजारों फाइलों को जलाकर राख कर दिया है। मौके पर पहुंचे फायर फाइटर आग बुझाने की तीन गाड़ियों के साथ मौके पर जुटे हुए हैं। फायरफाइटर को आग बुझाने के दौरान करंट के झटके भी सहन करने पड़े हैं।


रविवार को प्रयागराज स्थित शिक्षा निदेशालय के दफ्तर में भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते इस आग ने दफ्तर में रखी एडेड स्कूलों से संबंधित तकरीबन 5000 फाइलों को अपनी चपेट में ले लिया ।


फाइलें होने की वजह से आग की तपिश बहुत तेज है जिसे बुझाने में फायर कर्मियों को काफी दिक्कतें आ रही है। मौके पर मौजूद फायरफाइटर आग बुझाने की तीन गाड़ियों के साथ मौके पर जमे हुए हैं।


बताया जा रहा है कि जिन दो कमरों में आग लगी है उनमें ऐडेड स्कूलों से संबंधित फाइलें रखी हुई थी।


प्रयागराज में शिक्षा निदेशालय में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। इसमें करीब 4500 एडेड स्कूलों की करीब 5 हजार फाइलें रखी थीं। सभी फाइलें जलकर राख हो गईं। मौके पर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां पहुंचीं। फायर फाइटर्स को आग बुझाने में करंट के झटके लगे।


हालांकि, फाइलें होने के चलते आग बहुत तेज है। बुझाने में काफी दिक्कत आ रही है। निदेशालय के सूत्रों ने बताया कि जिन दो कमरों में आग लगी है। उसमें एडेड स्कूलों के रजिस्ट्रेशन से जुड़ी फाइलें रखी थीं।


प्रयागराज के शिक्षा निदेशालय में भीषण आगः स्कूलों की 5 हजार फाइलें राख, फायर फाइटर्स को बुझाने में करंट के झटके लगे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link