Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, April 27, 2025

आतंकवाद से जुड़ी अनुचित टिप्पणी पर शिक्षक को नोटिस जारी , देखें यह आदेश

 आतंकवाद से जुड़ी अनुचित टिप्पणी पर शिक्षक को नोटिस जारी , देखें यह आदेश 

सोशल मीडिया व कई लोगों से प्राप्त दूरभाष पर सूचना के अनुसार आप द्वारा मोबाइल नम्बर-9451905321 से शिक्षकों के व्हॉट्सएप ग्रुप पर लिखा गया है कि “आतंकी धर्म पूछते हैं ब्राम्हणवाद जाति पूछते हैं दोनों में कोई अन्तर नही है इंसानियत के लिए बहुत जरूरी है दोनों को उखाड़ फेकों।” आप के उक्त कृत्य से ब्राम्हण समाज के प्रति गलत सन्देश गया है। आप का उक्त कृत्य शिक्षक आचरण नियमावली के विरूद्ध है। आतंकवाद सम्पूर्ण विश्व, देश और समाज सबके के लिए विष के समान एवं घातक तथा अमानवीय है, जिसकी तुलना आप द्वारा ब्राम्हणवाद से किया गया है। आप द्वारा एक जाति समुदाय को अपमानित करने का कार्य किया गया है, जिससे ब्राम्हण समाज में आप के टिप्पणी के प्रति काफी रोष है एवं आप के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की जा रही है।


अस्तु आप को निर्देशित किया जाता है कि उक्त कृत्य के सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण 02 दिवस के अन्दर साक्ष्य सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह भी स्पष्ट करें कि आप के उक्त कृत्य के आलोक में क्यों न आप के विरूद्ध अग्रेत्तर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाय



आतंकवाद से जुड़ी अनुचित टिप्पणी पर शिक्षक को नोटिस जारी , देखें यह आदेश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link