Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, April 4, 2025

मार्कशीट की मूल प्रति पर बनी डिजाइन फोटोकॉपी में गायब, यूपी बोर्ड ने अंकपत्र सह प्रमाणपत्र में शामिल किए कई नए फीचर

 प्रयागराज: यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए इस बार ऐसा अंकपत्र सह प्रमाणपत्र तैयार किया जाएगा, जिसमें सिक्योरिटी फीचर्स की मूल प्रति के साथ पट्टी पर बनी डिजाइन फोटोकॉपी में नहीं दिखेगी। इस डिजाइन को 'गिलोच' अंकित होना कहते हैं।



यूपी बोर्ड के अंकपत्र सह प्रमाणपत्र में आधुनिकतम तकनीक के कई नए फीचर शामिल किए जा रहे हैं, जिससे छात्रों के अंकपत्र सुरक्षित रहेंगे और इन्हें नकली मार्कशीट असली से नहीं मिलाई जा सकेगी। बोर्ड ने नए प्रमाणपत्र के डिजाइन में बदलाव किया है, जिससे इन्हें और अधिक सुरक्षित बनाया जा सके।


धूप पड़ते ही दिखने लगेंगे लोगो, लैमिनेशन की नहीं पड़ेगी जरूरत

अंकपत्र सह प्रमाणपत्र में कई नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं। अब इसमें ऐसे अंकित अक्षर भी होंगे, जो धूप पड़ते ही आसानी से पढ़े जा सकेंगे। मार्कशीट के फोटोकॉपी करने पर इसके रंग ब्लर, मटमैले व धुंधले हो जाएंगे, जिससे डिजाइन फोटोकॉपी में नहीं दिखेगी। इसी तरह से प्रमाणपत्र पर बने सुरक्षा फीचर्स और टेक्स्ट भी स्कैन या फोटोकॉपी करने पर स्पष्ट नजर नहीं आएंगे।


बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि मार्कशीट पर विशेष कोड अंकित किया जाएगा, जिसे स्कैन कर छात्र अपने प्रमाणपत्र की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा, मार्कशीट को लैमिनेट करने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि पानी में आने के बावजूद भी मार्कशीट पर अंकित सामग्री स्पष्ट बनी रहेगी।


मार्कशीट की मूल प्रति पर बनी डिजाइन फोटोकॉपी में गायब, यूपी बोर्ड ने अंकपत्र सह प्रमाणपत्र में शामिल किए कई नए फीचर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link