Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, November 21, 2020

भर्ती निरस्त कहीं असमंजस,कहीं खुशी

भर्ती निरस्त कहीं असमंजस,कहीं खुशी

15 दिनों में आ सकता है संशोधित विज्ञापन 

जीव विज्ञान स्नातकों को मिल सकता है मौका

आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ेगी जून तक हो सकती है परीक्षा


माध्यमिक शिक्षा विभाग के एडेड कॉलेजों में टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया फिलहाल रोक दी गई हैकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद घोषित विज्ञापन निरस्त हो गया है इसे लेकर आवेदन कर चुके अभ्यर्थी असमंजस की स्थिति में है वहीं दूसरी ओर पर जीव विज्ञान के प्रशिक्षित स्नातक और तल शिक्षक काफी आशान्वित हो गए हैं जानकारों के अनुसार विज्ञापन पखवारे भर में पुनः प्रकाशित किया जा सकता है.

भर्ती निरस्त कहीं असमंजस,कहीं खुशी


अभ्यर्थियों में थी निराशा

जीव विज्ञान से स्नातक व प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को इस बार टीजीटी मैं विज्ञान शिक्षक बनने का मौका नहीं दिया गया. यह दो दशकों से पहली बार ऐसा हुआ है कि इतनी बड़ी भर्ती निकली हो और जीव विज्ञान की भर्ती ना हो. खासकर गणित व विज्ञान की बड़ी भर्तियां है.

इसके अलावा लाखों अभ्यर्थी संशोधित विज्ञापन में जीव विज्ञान की भर्ती को लेकर आशान्वित है.

भर्ती निरस्त कहीं असमंजस,कहीं खुशी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link