Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, November 29, 2022

घर में लगी आग से रिटायर शिक्षिका जिंदा जली

 

दर्दनाक घर में लगी आग से रिटायर शिक्षिका जिंदा जली

लखनऊ, विकासनगर सेक्टर चार में सोमवार दोपहर एक घर में आग लग गई। कुछ देर में ही पूरा घर आग की लपटों में घिर गया। घर में रहने वाली रिटायर शिक्षिका शशि देवरा (70) जिंदा जल गईं। वहीं उनकी बेटी ऋचा (40) ने मां को बचाने के लिये बालकनी पर आकर शोर मचाया। पड़ोसी भी आग को देखकर दहशत में आ गये। 10 दमकल वहां पहुंची। दमकलकर्मियों की मदद से ऋचा को सकुशल नीचे उतारा गया। करीब दो घंटे की मशक्कत कर आग को पूरी तरह से बुझाया जा सका। आग बुझने तक आस पास के लोग दम साधे खड़े रहे।





डीएम सूर्यपाल गंगवार और डीसीपी कासिम आब्दी समेत कई अफसर वहां पहुंचे। डीएम ने इस घटना पर दुख जताते हुये ऋचा को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। फायर अफसरों ने बताया कि आग लगने के समय शशि रसोई में थी।


रसोई के पास ही लकड़ी का मंदिर है। आस पास भी लकड़ी का काफी काम था। आग वहां चल रहे ब्लोवर में धमाके अथवा शार्टसर्किट से लगने की आशंका व्यक्त की गई है। इस मामले में अभी जांच की जा रही है।


घर में लगी आग से रिटायर शिक्षिका जिंदा जली Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link