Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, December 22, 2023

नव भारत साक्षरता कार्यकम के अन्तर्गत जारी लिमिट के सापेक्ष स्थिति निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराते हुए दिनांक 21.12.2023 की वचुअल बैठक के संबंध में।

 नव भारत साक्षरता कार्यकम के अन्तर्गत जारी लिमिट के सापेक्ष स्थिति निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराते हुए दिनांक 21.12.2023 की वचुअल बैठक के संबंध में। 

महोदय,


उपर्युक्त विषयक इस निदेशालय के पत्र संख्या- सा० एवं वै०शि०/ 13891-14021/2023-24 दिनांक 30 नवम्बर, 2023 का अवलोकन करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत किये गये कार्यों के अनुरूप दिनांक 31.12.2023 तक 75 प्रतिशत धनराशि व्यय करने के निर्देश दिये गये हैं।


उल्लेखनीय है कि आप द्वारा उक्त पत्र के अनुक्रम में दिनांक 31.12.2023 तक 75 प्रतिशत धनराशि व्यय करने का अश्वासन दिया गया है, ऐसी स्थिति में आप द्वारा उक्त योजनान्तर्गत रणनीति बनाते हुए धनराशि व्यय की जा रही है।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत जारी लिमिट के सापेक्ष धनराशि के व्यय के संबंध में निर्धारित प्रारूप पर सूचना दिनांक 20.12.2023 की सांय 04.00 बजे तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, तथा दिनांक 21.12.2023 की अपरान्ह 12.30 बजे गूगल मीट के माध्यम से बैठक में आप स्वंय सूचनाओं सहित प्रतिभाग करना सुनिश्ति करेंगें।




नव भारत साक्षरता कार्यकम के अन्तर्गत जारी लिमिट के सापेक्ष स्थिति निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराते हुए दिनांक 21.12.2023 की वचुअल बैठक के संबंध में। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link