Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, May 7, 2024

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा के सम्बंध में विज्ञप्ति

 UP Board Class 10th & 12th Exam 2024

▶️Scrutiny Form Available Now

▶️Registration Last Date : 14/05/2024

Click to Know More & Apply Online :


https://results.upmsp.edu.in/ResultScrutiny.aspx

सर्व साधारण को सूचनार्थ विज्ञप्ति प्रसारित की जाती है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित वर्ष 2024 की हाईस्कूल परीक्षा में इम्प्रूवमेन्ट / कम्पार्टमेन्ट तथा इण्टरमीडिएट में कम्पार्टमेन्ट परीक्षा हेतु अर्ह परीक्षार्थियों का ऑनलाइन आवेदन विगत वर्षों की भाँति परिषद् की वेबसाइट upmsp.edu.in पर दिनांकः 07.05.2024 से 31.05.2024 की मध्यरात्रि 12.00 बजे तक स्वीकार्य किया जायेगा।


1- हाईस्कूल इम्प्रूवमेन्ट / कम्पार्टमेन्ट परीक्षा के सम्बन्ध में:-


इम्प्रूवमेन्ट परीक्षा के अन्तर्गत परीक्षार्थी अपने अनुत्तीर्ण हुए एक विषय में तथा कम्पार्टमेन्ट के अन्तर्गत परीक्षार्थी अपने अनुत्तीर्ण हुए दो विषयों में से केवल किसी एक विषय में ही परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। परीक्षा शुल्क रु0- 256.50 निर्धारित है।


2- इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्ट परीक्षा के सम्बन्ध में-


इण्टरमीडिएट परीक्षा में मानविकी, वैज्ञानिक एवं वाणिज्य वर्ग से सम्मिलित परीक्षार्थी किसी एक विषय में, कृषि भाग-1 एवं 2 में निर्धारित विषयों में किसी एक प्रश्नपत्र में एवं व्यावसायिक वर्ग के ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्नपत्र में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी कम्पार्टमेन्ट परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अर्ह माने जायेंगे। परीक्षा शुल्क रु0- 306.00 निर्धारित है।


परीक्षार्थी द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क को कोषागार में चालान के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा परिषद् के निम्नांकित मद में जमाकर शुल्क के चालान की मूल प्रति के साथ हाईस्कूल इम्प्रूवमेन्ट / कम्पार्टमेन्ट परीक्षा / इण्टरमीडिएट की कम्पार्टमेन्ट परीक्षा के ऑनलाइन भरे गये आवेदन की प्रति को डाउनलोड करके परिषद् के सम्बन्धित क्षेत्रीय कार्यालयों को रजिस्टर्ड डाक से निर्धारित अन्तिम तिथि के पश्चात् तीन दिन के अन्दर भेजना आवश्यक होगा।


कोषागार में चालान जमा करने हेतु निर्धारित मदः-


0202- शिक्षा, खेल, कला और संस्कृति


01 सामान्य शिक्षा


102 माध्यमिक शिक्षा


02 बोर्ड की परीक्षाओं का शुल्क


हाईस्कूल की इम्प्रूवमेन्ट / कम्पार्टमेन्ट परीक्षा के लिखित तथा प्रयोगात्मक / प्रोजेक्ट (आन्तरिक मूल्यांकन) एवं इण्टरमीडिएट की कम्पार्टमेन्ट परीक्षा के लिखित एवं प्रयोगात्मक दोनों भागों में अनुत्तीर्ण रहे परीक्षार्थियों को दोनों भागों की परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। किसी विषय के दोनों में से किसी एक भाग में अनुत्तीर्ण तथा दूसरे भाग में उत्तीर्ण परीक्षार्थी केवल अपने अनुत्तीर्ण भाग में अथवा यदि चाहे तो अनुत्तीर्ण एवं उत्तीर्ण दोनों भागों की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। इनकी लिखित एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं की व्रिथियों की सूचना बाद में विज्ञापित की जायेगी।



हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा के सम्बंध में विज्ञप्ति Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link