Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, February 5, 2025

अपार न बनने पर बीईओ व सभी शिक्षकों का रोका वेतन

 लखनऊ। शहर के सरकारी स्कूलों में सभी बच्चों के ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आईडी न बन पाने के कारण बीएसए ने सभी शिक्षकों और खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन रोक दिया है। वहीं, अपार आईडी बनाने की अंतिम तारीख पांच फरवरी है। शिक्षकों को अब एक ही दिन में छूटे बच्चों की अपार आईडी बनवानी होगी। इसके बाद ही वेतन जारी होगा।


बीएसए राम प्रवेश ने कहा कि सरकारी स्कूलों के 1.75 लाख बच्चों की अपार आईडी बननी है। इसमें 75 फीसदी से अधिक बच्चों के ही आधार बन पाए हैं। 25 प्रतिशत बच्चों के आधार पांच फरवरी को बनवाने होंगे। दूसरी ओर, शहर के 887 निजी स्कूलों के पास भी एक ही दिन का मौका है। ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई काम पूरा न होने पर सभी शिक्षकों और खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन एक साथ रोका गया है।



बता दें कि अमर उजाला ने अपार न बनने का मुद्दा 23 जनवरी से लगातार उठा रहा है। खबर का संज्ञान शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने भी लिया है, तबसे लगातार समीक्षा भी हो रही है।




18 खंड शिक्षा अधिकारियों को


नोटिस: अपार न बनने के कारण राजधानी सहित मंडल के 18 खंड शिक्षा अधिकारियों को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (एडी बेसिक) श्याम किशोर तिवारी ने नोटिस जारी किया है। मंडल स्तर पर हुई समीक्षा के बाद पाया गया कि खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षकों का सहयोग नहीं कर रहे।


बीईओ को अपार कार्ड बनवाने के लिए दो दिनों का मौका दिया गया है। लखनऊ के मलिहाबाद, जोन तीन, सीतापुर के नगर क्षेत्र


बिसवां, मिश्रिख, हरगांव, लखीमपुर खीरी में पलिया कला, मोहम्मदी नगर, पसगवां, रायबरेली के हतोह, डीह, नगर क्षेत्र रायबरेली, उन्नाव के बार्गरमऊ, नगर क्षेत्र उन्नाव, सिकंदरपुर सरोसी के खंड शिक्षा अधिकारियों नोटिस दिया गया है।

अपार न बनने पर बीईओ व सभी शिक्षकों का रोका वेतन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link