Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, February 5, 2025

अनुपस्थित मिले शिक्षक व शिक्षामित्रों पर हुई जबरदस्त करवाई

 अनुपस्थित मिले शिक्षकों पर हुई जबरदस्त करवाई 


गैरहाजिर रहे 48 शिक्षक व शिक्षामित्रों का रोका वेतन


प्रतापगढ़। विद्यालयों में बिना सूचना गैर हाजिर रहने वाले 48 शिक्षक और शिक्षामित्रों के खिलाफ बीएसए ने कार्रवाई की है। वेतन रोकने के साथ सात दिन में स्पष्टीकरण देने का आदेश जारी किया है। बीएसए की कार्रवाई से शिक्षक और शिक्षामित्रों में खलबली मची रही।


जनवरी में अलग अलग दिनों में खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों का निरीक्षण किया। विद्यालय रैनिया की शिक्षामित्र अर्चना, कुंडा रजाकपुर के प्रधानाध्यापक राजेश उपाध्याय, मलवा बिहार के सहायक अध्यापक राजकुमार पटेल, शिवगढ़ के पूरेचरण के विजय सिंह, हरिया के कृष्ण कुमार, लक्ष्मणपुर के टिना की शिक्षामित्र सरोज देवी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।


इसी तरह संडवाचंद्रिका के रैनिया की सहायक अध्यापिका रेखा देवी, मानधाता के खुर्दा के प्रधानाध्यापक राजकुमार, पट्टी के बरडीहा की शिक्षामित्र बिंदु सिंह, बाबागंज के जयचंदपुर के अध्यापक विजय सरोज, मंगरौरा के मुफरिद के अध्यापक भारत भूषण, लालगंज के राजतारा की शिक्षामित्र नीलम, खजुरनी के अध्यापक राजीव गुप्त, कुसमी की शिक्षामित्र रीना यादव, जोगापुर के अध्यापक विनोद कुमार समेत 48 शिक्षक और शिक्षामित्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। संवाद



अनुपस्थित मिले शिक्षक व शिक्षामित्रों पर हुई जबरदस्त करवाई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link