Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, April 24, 2025

पिता ने चाय बेचकर पढ़ाया तो बेटे ने अफसर बनकर दिखाया, आईएएस परीक्षा में हासिल की 327 वीं रैंक

 पिता ने चाय बेचकर पढ़ाया तो बेटे ने अफसर बनकर दिखाया, आईएएस परीक्षा में हासिल की 327 वीं रैंक

चंदौसी (संभल)। सीता रोड

पंजाबी कॉलोनी के रहने वाले चाय की दुकान करने वाले इंद्रमोहन डुडेजा घर में आज खुशी का माहौल है। घर में नाते रिश्तेदारों पहुंच रहे हैं तो फोन पर भी बधाई देने वालों का क्रम नहीं टूट रहा। और यह सब हुआ है उनके बेटे देव डुडेजा की उपलब्धि के कारण। देव डुडेजा ने मंगलवार को घोषित हुए यूपीएससी 2024 की परीक्षा में 327वीं रैंक प्राप्त कर इतिहास जो रच दिया है। लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ फूल माला पहना कर देव को शुभकामनाएं दीं


।देव डुडेजा ने बताया कि वर्ष 2018 में पीसीएम ग्रुप से आरआरके स्कूल से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से 2021 में

पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन किया। ग्रेजुएशन के दौरान ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। दिल्ली के बाजीराम कोचिंग सेंटर से कोचिंग ली। इसके बाद 2022 में यूपीएससी की मेन्स उत्तीर्ण कर लिया लेकिन साक्षात्कार में रह गए। 2023 में दिल्ली विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस से पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई शुरू की। इसी दौरान यूपीएससी परीक्षा की भी तैयारी की।


पिता ने चाय बेचकर पढ़ाया तो बेटे ने अफसर बनकर दिखाया, आईएएस परीक्षा में हासिल की 327 वीं रैंक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link